नल जल में गड़बड़ी को लेकर भड़के ग्रामीण।

नल जल में गड़बड़ी को लेकर भड़के ग्रामीण।

 जेटी न्यूज 

गौनाहा(बेतिया):- स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के धनौजी पंचायत के बंसपुर गांव के वार्ड नंबर 9 में पीएचईडी विभाग द्वारा कराए जा रहें है घटिया निर्माण कार्य को लेकर शनिवार को ग्रामीणो का भड़का गुस्सा। क्रोधित ग्रामीणों ने घटिया निर्माण कार्य को प्रदर्शन कर रोक दिया जया । इस मौके पर टंकी निर्माण स्थल पर ग्रामीणों द्वारा जमकर हंगामा भी किया गया है। आक्रोश व्यक्त करते हुए नागेंद्र कुमार शर्मा, शांति देवी, शेषनाथ राय, गोपाल राय, राजेश राय ,राजकुमार महतो, प्रमोद यादव ,राजकुमार शर्मा, शिव राय, छांगुर शर्मा, सत्यनारायण राय, जगन्नाथ राय, नीरज शर्मा आदि ने बताया कि नल जल योजना का बोर्ड नहीं लगा है। 32 लाख रुपए की लागत से बोरिंग व पाइप बिछाने का काम घटिया है।आईएसआई मार्क का पाइप नहीं लगाया जा रहा है। 216 फीट ही पाइप गड़ा गया है ।इधर विभाग के एसडीओ श्रीनिवास सिंह ने बताया कि प्राक्कलन के अनुरूप काम कराया जा रहा है ।

Oo

पीएचईडी विभाग का मानक 70 मीटर गहरा बोरिंग गाड़ना है जबकि उक्त बोरिंग की गहराई 70 मीटर के करीब है। स्थल पर निर्माण करा रहा है सुरेश कुमार ने बताया कि पाइप पर आईएसआई का मार्क लगा हुआ है ।कतिपय लोगों द्वारा राजनीतिक द्वेष की भावना से विरोध किया जा रहा है।।

Related Articles

Back to top button