वीरपुर पुलिस को मिली जबरदस्त सफलता,भड़ी मात्रा में अवैध विदेशी शराब के साथ तीन गाड़ी जब्त,कारोबारी फरार

वीरपुर पुलिस को मिली जबरदस्त सफलता,भड़ी मात्रा में अवैध विदेशी शराब के साथ तीन गाड़ी जब्त,कारोबारी फरार

जेटी न्यूज़
संतोष चौरसिया
वीरपुर बेगूसराय

इन दिनों बिहार में आदर्श आचार संहिता को लागु होते ही चुनावी माहौल में जनप्रतिनिधियों का जनताओं को लुभाने के लिए अलग अलग तरीके को ढूंढ रहे हैं।चुनावी माहौल को देखते हुए शराब तस्कर भी भाड़ी मात्रा में खरीद बिक्री की तैयारी कर रहे थे।लेकिन गुप्त सूचना मिलते ही वीरपुर थानाध्यक्ष ने शराब कारोबारी को दबोचने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ते हुए तुरंत कार्यवाई की।

और थाना के अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार, राजकुमार राम समेत पुलिस की जवान के साथ गुप्त सूचना के मिली जानकारी के अनुसार चिन्हित जगह वीरपुर थाना क्षेत्र के मैदा बभनगामा से जगदर की ओर जाने वाली सड़क में ईंट करन रोड में बँसवारी के पास पुलिस गाड़ी को आते देख कर ही शराब कारोबारी भागने लगे, जिसको पुलिस ने अपने सहयोगी जवानों के साथ काफी पीछे की लेकिन कारोबारी ने अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।

लेकिन पुरानी दस चक्का गाड़ी जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या RJ14GF-2981 जिसमें भारी मात्रा में लोड अवैध विदेशी शराब में 750ML के 197 कार्टून जिसमें प्रत्येक कार्टून में 12 बोतल से कुल 1773 लीटर एवं 375ML के 54 कार्टून जिसमें प्रत्येक कार्टून में 24 बोतल से कुल 486 लीटर तथा 180ML के 193 कार्टून प्रत्येक कार्टून में 43 बोतल जिससे 1667.52 लीटर शराब बरामद की गई।वही बोलेरो मैक्सी ट्रक प्लस जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या BR 09M-8452 से 375ML का 44 कार्टून जिसमें प्रत्येक कार्टून में 24 बोतल से टोटल 396 लीटर जबकि 750ML के 21 बोतल से 15.750 लीटर एवं एक बिना नम्बर प्लेट के हीरो होंडा पैशन प्रो मोटरसाइकिल को बरामद किया है।

इसकी जानकारी देते हुए वीरपुर थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार के बताया कि इस छापेमारी में कुल बरामद विदेशी शराब में 488 कार्टून 21 बोतल से टोटल 4338.25 लीटर शराब के साथ एक दस चक्का गाड़ी, और एक चार चक्का के साथ मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है।

जब कि कारोबारी भागने में सफल रहा है जिसको लेकर अज्ञात वाहन चालकों एवं कारोबारी को आरोपित करते हुए मामला दर्ज किया है।वहीं पंचायत चुनाव को देखते हुए वीरपुर पुलिस के द्वारा किया गया भाड़ी मात्रा में बरामद विदेशी शराब को लेकर लोगों में चर्चा का विषय बना रहा।

Related Articles

Back to top button