संत पॉल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज बिरसिंहपुर ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम दिया सड़क सुरक्षा जागरूकता का संदेश
संत पॉल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज बिरसिंहपुर ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम दिया सड़क सुरक्षा जागरूकता का संदेश

जे टी न्यूज (बिरसिंहपुर)
संत पॉल टीचर्स’ ट्रेनिंग कॉलेज बिरसिंहपुर (नैक मान्यता प्राप्त, ग्रेड बी++) के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कॉलेज की पाठ-सहगामी समिति द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें परियोजना बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, कल्याणपुर की छात्राओं, मोहल्ले के नागरिकों तथा आसपास के ग्रामवासियों की सक्रिय सहभागिता रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ अपराह्न 1:15 बजे कॉलेज की प्राचार्या डॉ. रोली द्विवेदी द्वारा किया गया। नुक्कड़ नाटक की शुरुआत कॉलेज परिसर से होकर कल्याणपुर चौक तक की गई, जहाँ बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, राहगीर, विद्यालय की छात्राएँ एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का पर्यवेक्षण सहायक प्रोफेसर एस. एम. तहसीन आलम एवं अन्य संकाय सदस्यों द्वारा किया गया।
बी.एड. प्रशिक्षुओं के साथ-साथ परियोजना बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने भी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हेलमेट पहनने, यातायात संकेतों का पालन, ज़ेब्रा क्रॉसिंग के उपयोग, तेज गति से वाहन न चलाने तथा मोबाइल फोन का प्रयोग करते हुए वाहन न चलाने जैसे महत्वपूर्ण संदेश प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए। नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि “सड़क सुरक्षा नियम केवल कानून नहीं, बल्कि जीवन रक्षा का संकल्प हैं।”

कार्यक्रम के दौरान मोहल्ले के लोगों एवं ग्रामवासियों ने नाटक को ध्यानपूर्वक देखा और कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। अनुशासन व्यवस्था की जिम्मेदारी श्री एस. पी. चौधरी एवं डॉ. प्रतिभा राय ने संभाली। नुक्कड़ नाटक के उद्देश्य पर श्री नरेंद्र कुमार ने प्रकाश डाला। मीडिया कवरेज का दायित्व डॉ. ए. के. पांडेय एवं श्री चंदन कुमार ने निभाया, जबकि फोटोग्राफी श्री सौरव द्वारा किया गया।
कॉलेज प्रशासन ने बताया कि इस प्रकार के जन-जागरूकता कार्यक्रम शिक्षार्थियों में सामाजिक उत्तरदायित्व, नेतृत्व क्षमता एवं समुदाय से जुड़ाव की भावना विकसित करते हैं तथा सड़क सुरक्षा जैसे गंभीर विषय पर समाज को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

प्रशिक्षु में निम्न- नवनीत, नेहा रानी, प्रिया, राजू, आजाद, राजा, साहिल, टून टून, अभिषेक, आयुष, आलोक, कौशल, सोनू कुमार, नीतू, ममता, जूली, आराधना , बिरजू आदि शामिल हैं


