सेक्टर पदाधिकारियों एवम सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों का प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन

सेक्टर पदाधिकारियों एवम सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों का प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन 


जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री योगेंद्र सिंह के निर्देश के आलोक में आज दिनांक 08-04-2024 को कर्पूरी सभागार समस्तीपुर में जिले के सभी 10 विधानसभा के सेक्टर पदाधिकारियों एवम सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों का प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग स्नेहा कुमारी के द्वारा सभी उपस्थित पदाधिकारी का स्वागत करते हुए कार्यशाला का आरंभ किया गया तत्पश्चात उप विकास आयुक्त श्री संदीप शेखर प्रियदर्शी के द्वारा सेक्टर पदाधिकारी एवम सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को संबोधित करते हुए बताया कि आप सभी पीठासीन पदाधिकारी एवम निर्वाची पदाधिकारी के बीच की एक कड़ी है मतदान दिवस के दिन आप सभी को क्षेत्र में भ्रमणशील रह कर विधि व्यवस्था से संबंधित चीजों को भी देखना है। वही नोडल पदाधिकारी विधि व्यवस्था कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी श्री महमूद आलम ने सेक्टर पदाधिकारी एवम सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को संबोधित करते हुए बताया कि मतदान क्षेत्रों में मतदाताओं के बीच विश्वास उत्पन्न करना मतदाताओं को जागरूक करना,VTR बढ़ाना आदि में भी आपकी महत्वपूर्ण भूमिका है वही अपर समाहर्ता सह निर्वाची पदाधिकारी 22 उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र समस्तीपुर के द्वारा सेक्टर पदाधिकारी एवम सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को संबोधित करते हुए उन्हें मतदान के पूर्व, मतदान के 48 घंटे पूर्व, मतदान के दिन एवम मतदान के पश्चात के सेक्टर पदाधिकारी के कार्यों का विस्तार से बताया। मतदान के दिन सेक्टर पदाधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के एक एक कर्तव्य को उन्होंने ने विस्तार से बताया। तत्पश्चात पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय के द्वारा सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के कार्य एवम दायित्व को समझाया।
अंत में अवर निर्वाचन पदाधिकारी रोसडा एवम पटोरी के द्वारा सभी सेक्टर एवम सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को गहन प्रशिक्षण दिया गया।

Related Articles

Back to top button