बड़ी हादसा के बाद ही जगेगा विधुत विभाग- ब्रहमदेव प्रसाद सिंह

बड़ी हादसा के बाद ही जगेगा विधुत विभाग- ब्रहमदेव प्रसाद सिंह
जे टी न्यूज़

ताजपुर, समस्तीपुर : 11 हजार वोल्टेज का विधुत तार टूटकर खेत में गिरने से गत रात्रि चूहे, बिल्ली, सांप, कुत्ते आदि की दर्दनाक मौत हो गई. रात्रि में आवागमन बंद रहने से बड़ा हादसा टल गया.
मामला मोतीपुर सब्जीमंडी के सामने स्थित पेट्रोल पंप के पीछे का है जहाँ गत रात्रि जर्जर विधुत तार पुनः टूटकर खेत में गिर गया. तार में करेंट प्रवाहित रहने से सांप, चूहे, बिल्ली, कुत्ते आदि की दर्दनाक मौत हो गई. करेंट की चपेट में आये कुत्ते के कराहने की आवाज सुनकर आये स्थानीय ग्रामीणों द्वारा संकेत लगाकर राहगीरों को सावधान किया गया.
इस बाबत महिला संगठन ऐपवा के जिला अध्यक्ष बंदना कुमारी ने बताया कि उक्त स्थान पर 11 हजार वोल्टेज का तार अंत्यंत जर्जर है. करीब 5 सौ फीट तार के बीच 25 से अधिक जोड़ है. तार लगातार टूटता रहता है. इससे विधुत आपूर्ति बाधित होने के साथ ही जानमाल की हानि होती रहती है. स्थानीय जेई को कई बार आवेदन देकर जर्जर तार बदलने की मांग भाकपा माले के प्रतिनिधिमण्डल द्वारा किया गया है लेकिन जेई इसे अनसुना करते रहे हैं. लगता है विभाग बड़ी हादसा के बाद ही तार बदलेगी.
किसान सह माले नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने तमाम जर्जर तार, औभरलोडेड ट्रांसफार्मर, एवी स्वीच, हैंडल, अर्थिंग, ट्रांसफार्मर बुश आदि बदलकर प्रतिदिन 20 घंटे अनवरत विधुत आपूर्ति की गारंटी करने की मांग की है.
भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने तार टूटने से लगातार हो रही जानमाल की हानि पर चिंता व्यक्त करते हुए मनमाना एवं लापरवाह विधुत विभाग के खिलाफ आंदोलन चलाने की घोषणा की है.

Related Articles

Back to top button