संत पॉल सेकेण्ड्री स्कूल बीरसिंहपुर का स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया
संत पॉल सेकेण्ड्री स्कूल बीरसिंहपुर का स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया

जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : कल्याणपुर प्रखंड के बीरसिंहपुर स्थित संत पॉल सेकेण्ड्री स्कूल में स्थापना दिवस के अवसर पर स्मृतिशेष स्व० पी०पी० एन० सिंह को याद किया गया। स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री उमाचरण सिंह, सचिव अविनाश कुमार उपस्थित रहे। उनका स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सतीश कुमार पिल्लैई एवं सभी शिक्षकों ने किया। जिसके बाद अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभकिया। बच्चों एवं शिक्षकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दीं। अतिथियों ने स्मृतिशेष स्व० पी०पी० एन० सिंह को याद करते हुए कहा कि इस विद्यालय ने ग्रामीण समाज के बच्चों को शिक्षित बनाने और एक अच्छा माहौल देकर भविष्य उज्जवल बनाने का काम किया। समाज शिक्षित होगा तो जीवन खुशहाल होगा। बच्चे उँचे पाँयदान पर पहुँचकर परिवार, समाज एवं इस इलाके का नाम रौशन करेंगे। स्मृतिशेष स्व० पी०पी० एन० सिंह के इस सोच के वजह से रोजगार के भी अबसर प्रदान हुए जिससे आज भी अनेक राज्यों के सैकड़ों परिवार लाभान्वित हो रहे है। इस दौरान संत पॉल टिचर्य टेनिंग कॉलेज की प्राचार्या श्रीमती रॉली द्विवेदी, श्री जे०पी०एन० सिंह, श्री ओ०पी०एन० सिंह, श्री अमिताभ कुमार, श्री नागेन्द्र सिंह एवं अन्य गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें। सभी अतिथि एवं विद्यालय परिवार ने उन्हें याद कर अपने अपने विचार प्रस्तुत किए एवं फुल अर्पित किए।
