स्व० राम लखन महतो मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 5 का उद्घाटन
उद्घाटन मैच में फुरकान इलेवन पूसा समस्तीपुर ने 54 रनों से आराध्या इलेवन बेगूसराय को हराया
स्व० राम लखन महतो मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 5 का उद्घाटन
उद्घाटन मैच में फुरकान इलेवन पूसा समस्तीपुर ने 54 रनों से आराध्या इलेवन बेगूसराय को हराया

जे टी न्यूज, दलसिंहसराय:
स्थानीय बाजार समिति के प्रांगण में बाजार समिति क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित स्व० राम लखन महतो मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 5 का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी किशन कुमार एवं रालोमो नेता प्रशांत पंकज सहित अन्य अतिथियों ने रिबन काटकर किया साथ ही खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेल के दौरान होने वाली प्रतिस्पर्धा खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए जीवन में संघर्ष के साथ आगे बढ़ना सिखाती है। खेल एक टीम जीतती है तो दूसरी सीखती है। वहीं टूर्नामेंट के प्रायोजक राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता प्रशांत पंकज ने बताया कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार के विभिन्न जिलों की सोलह टीम हिस्सा ले रही है। फाइनल मैच जीतने वाली विजेता टीम को एक लाख रुपये एवं उपविजेता को इक्यावन हजार रुपए नकद पुरस्कार के तौर पर दिया जायेगा।
इधर उद्घाटन मैच बेगूसराय की टीम आराध्या इलेवन एवं पूसा, समस्तीपुर की टीम फुरकान इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें फुरकान इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवर खेलकर अपना 6 विकेट खोकर टीम ने 212 रन बनाए। इस टीम के अमन ने 60 रन, अनिल ने 48, नवीन ने 45 और इम्तियाज ने 37 रन बनाए। इनके विरुद्ध राहुल ने 3, बंटी ने 2 एवं एक अन्य खिलाड़ी द्वारा 1 विकेट लिया गया। जवाब में उतरी आराध्या इलेवन की टीम ने 16.2 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 158 रनों के स्कोर तक ही पहुंच सकी। इस प्रकार से फुरकान इलेवन ने इस मैच को 54 रनों से जीत कर क्वार्टर फाइनल में जगह सुनिश्चित कर लिया।

इस मैच में अंपायर के रूप में मो. नफीस एवं पंकज कुमार थे। स्कोरिंग का कार्य रूपक ऋषभ ने किया। जबकि गुरुदेव कुमार पटेल एवं शशि सिंह की कॉमेंट्री ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। मौके पर गीता देवी, अमित अभिषेक, सुधीर कुशवाहा, अवनीश शर्मा, मनोहर सिंह, विनय कुमार, नीतीश कुमार, शंकर राम, हिमांशु चौधरी, प्रदीप कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।



