सेंट पॉल सीनियर सेकंडरी विद्यालय बहदरपुर के परिसर में ए. आई0 रोबोटिक्स प्रदर्शनी का आयोजन

सेंट पॉल सीनियर सेकंडरी विद्यालय बहदरपुर के परिसर में ए. आई0 रोबोटिक्स प्रदर्शनी का आयोजन


जे टी न्यूज़, बेगूसराय: सेंट पॉल सीनियर सेकंडरी विद्यालय बहदरपुर के परिसर में ए. आई0 रोबोटिक्स प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों की प्रतिभा मुखर होकर सामने आई और साबित कर दिखाया कि इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसिया के माध्यम से एक से बढ़कर एक काम किया जा सकता है जो देश और दुनिया को सफलता की एक नई राह दिखा सकता है। इस प्रदर्शनी में रोबोटिक्स के माध्यम से यह बताया गया कि किस तरह से सेंसिंग के माध्यम से सामान्य से समान काम ही नहीं अपितु कठिन से कठिन कार्य भी आसानी से किया जा सकता है।

ऑटोमेटिक मूवमेंट ऑफ सोलर पैनल, वाटर सेंसिंग, डोर सेंसिंग इत्यादि इस कार्यक्रम के आकर्षण के केंद्र रहे। पेरेंट्स टीचर मीट में आए अभिभावकों ने इस प्रदर्शनी की तहे दिल से सराहना की तथा बच्चों के उत्साहवर्धन के साथ-साथ विद्यालय की व्यवस्था की भी सराहना की। सचिव श्री अमिताभ जी ने इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और बच्चों तथा उनके सहयोगी शिक्षकों के भी कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा आने वाले सुनहरे भविष्य के बारे में बताया । प्राचार्य एवं शैक्षणिक निदेशिका ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए यह बताया कि आने वाले समय में रोबोटिक्स एक माइल-स्टोन का कार्य करेगा ।

Related Articles

Back to top button