नावकोठी के कृष्ण कुमार ने यूपीपीसीएस की परीक्षा मे सफलता पाकर लहराया परचम

नावकोठी (बेगुसराय):-
प्रखण्ड क्षेत्र के विष्णुपुर पंचयात के देवपुरा गांव के कृष्ण कुमार ने उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता पाकर प्रखण्ड सहित जिले का नाम रौशन किया । कृष्ण कुमार के पिता रामसागर भारती भी कर्मचारी रह चुके है । रामसागर भारती बिहार राज्य निबंधन विभाग अराज्यपत्रित कर्मचारी के राज्य अघ्यक्ष भी रह चुके है।

उनके बड़े भाई विनयकृष्ण खुद का व्यवसाय करते हैं ।वही छोटा भाई रामकृष्ण झारखण्ड पुलिस में कार्यरत हैं। उनके पिता और माता मीना देवी ने कहा कि के 5 भाई बहन में कृष्ण कुमार चौथे स्थान पर हैं। उनके पिता ने कहा कि कृष्ण बचपन से ही प्रतिभाशील रहा है । उन्होंने ये भी कहा कि कृष्ण सेल्फ स्टडी को सबसे ज्यादा महत्व देता था। इसके लोक सेवा आयोग की परीक्षा सफलता 5 वा रैंक लेकर परिवार सहित जिले के लोगो को भी गौरवान्वित किया ।वही कृष्ण कुमार ने कहा कि हम मैट्रिक की परीक्षा ओमर हाइ स्कूल तेघरा से किया । स्नातक कोऑपरेटिव कॉलेज बेगुसराय से । उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से जॉर्लिस्ट की शिक्षा प्राप्त किया ,और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कार्य करते हुए भी सेल्फ स्टडी जारी रखा और लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता पाकर
ज़िला सूचना पदाधिकारी के के पद पर कार्य करेंगे ।

कृष्ण कुमार कई डिग्री भी लिए उन्होंने बीएड ,एल.एल.बी जैसे कई डिग्रीया भी लिया।उन्होंने कहा कि 2 साल वकालत भी किया। उन्होंने अपना श्रेय अपने माता पिता को दिया ।



