विद्यापति पब्लिक स्कूल के छात्र ने जेईई मेंस में 99.75 अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम किया रौशन

जेटी न्युज
पताही/मोतिहारी
पताही प्रखंड क्षेत्र के सुदूर देहाती क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगा रहे पदुमकेर पंचायत के मांगनी चौक स्थित विद्यापति पब्लिक स्कूल के छात्र 17 वर्षीय प्रकाश तिवारी ने जेईई मेंस के जनवरी सेशन में शामिल हुआ था जिसमें उन्होंने 99.75 पर्सेंटाइल हासिल किया था। जिसके बाद उन्होंने अप्रैल में होने वाली जेईई मेंस के लिए आवेदन किया। हालांकि कोरोना वायरस के कारण अप्रैल में होने वाली परीक्षा का आयोजन सितंबर में 1 से 6 तारीख तक किया गया था। जिसमें उन्होंने 99.65पर्सेंटाइल हासिल कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रकाश तिवारी ने बताया, लॉकडाउन मेरे लिए छुट्टियों के जैसा ही था, पहले मैं प्रतिदिन लगभग 12 घंटे पढ़ाई करता था, लेकिन महामारी के दौरान 8-10 घंटे पढ़ाई करते थे। इसी दौरान मेरा पूरा फोकस पढ़ाई पर रहता था। 17 वर्ष के प्रकाश तिवारी ने बताया जेईई मेंस तैयारी कीय इसी के साथ सैंपल पेपर भी सॉल्व किए। सैंपल पेपर्स का प्रयास करने से मुझे प्रेरणा मिली और बार-बार लिखने से मुझे परीक्षा के दौरान और अधिक आत्मविश्वास मेरे अंदर जागा। प्रकाश तिवारी ने कहा कि तैयारी के दौरान जो काम सबसे अच्छा होता है वह है खुद के तैयार किए गए नोट्स, ये आपको परीक्षा से कुछ दिन पहले काफी मदद करते हैं। अगर दिमाग में परीक्षा का कॉन्सेप्ट क्लियर है तो आप आसानी से परीक्षा क्लियर कर सकते हैं। तैयारी के दौरान मॉक टेस्ट देना जरूरी होता है, ये आपकी तैयारियों को और मजबूत बनाते हैं। मेरा प्राथमिकता शिक्षा मूल रूप से सुदूर देहाती क्षेत्र स्थित विद्यापति पब्लिक स्कूल के संस्थापक विद्यापति झाड़ के सफल मार्गदर्शन में हुआ जिसके कारण मैं बनारसी में सीएचएस बीएचयू में भी अच्छे नंबर से पास हुआ एवं उसके बाद भी हमें उनका सदा स्नेह एवं आगे बढ़ने की हौसला मिलती रही उनसे बात करके सदा ही हमें उच्च कोटि का प्रेरणा मिलती रहे मेरा सफलता में बहुत बड़ा योगदान मेरे माता-पिता एवं दादाजी का भी रहा जिनकी अपनी कुर्बानी के कारण मैं एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हुए इस स्वर्णिम सफर को जारी रख पाया।

Website Editor :- Neha Kumari


