दूसरे चरण हेतु पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए 73 उम्मीदवार मैदान में।

 

दूसरे चरण के 5 विधान सभा में कुल 73 प्रत्याशी मैदान में, डीएम ने दी जानकारी

कार्यालय, जेटी न्यूज

समस्तीपुर । बिहार विधान सभा आम चुनाव 2020 के दूसरे चरण में जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में मोहिउद्दीननगर, विभूतिपुर, उजियारपुर, हसनपुर और रोसड़ा में आगामी 3 नवम्बर को मतदान होना निश्चित है। स्क्रुटनी के बाद उल्लेखित क्षेत्रों में भाग्य आजमाईश कर रहे बचे उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है। संवाददाताओं को विवरण देते हुए जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि मोहिउद्दीननगर विधानसभा में 19, विभूतिपुर में 14, रोसड़ा में 12, उजियारपुर में 20, हसनपुर में 8 उम्मीदवार जोर आजमाइश करेंगे। समस्तीपुर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकार शशांक शुभंकर ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इन उम्मीदवारों को उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार अपने अपने विरुद्ध आपराधिक मामले को समाचार पत्रों तथा चैनलों के माध्यम से विज्ञापन का प्रकाशन निर्धारित समयवधि में निश्चित रूप से कराना है, तथा इसकी सुचना निर्वाचन विभाग को देना है। चुनाव तैयारियों के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि इन विधानसभा क्षेत्रों में 386 सेक्टर पदाधिकारियो की नियुक्ति विशेष कार्यपालक दंडाधिकारी की शक्ति प्रदान करते हुए पुलिस पदाधिकारीयों को सम्बद्ध कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि सेक्टर पदाधिकारियों को अबतक विभिन्न तिथि में प्रशिक्षण दिए गए है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि अबतक 11326 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 107 के तहत नोटिस निर्गत किए गए हैं। वहीं 5785 व्यक्तियों पर बाउंड डाउन की कार्रवाई की गई है। 33 शस्त्र एवं 94 अवैद्य गोलियां बरामद की गई है। उत्पाद विभाग तथा पुलिस स्तर से सघन छापामारी कराकर कुल 71 अभियोग दर्ज कर 77118 लीटर अवैध शराब बरामद किए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दस दस शस्त्र अनुज्ञप्ति धारकों का शस्त्र भौतिक सत्यापन कराया गया जिसमें 984 शस्त्र जमा कराए गए हैं। शस्त्र जमा नही करने वाले 284 शस्त्रों की अनुज्ञप्ति रद्द कर दी गई है। मौके पर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के अलावा डीपीआरओ ऋषभ राज आदि मौजूद थे।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button