पैसा मांगने जाने पर मारपीट कर थाने में कराया झूठा मुकदमा।

 

जेटी न्यूज

नौतन(बेतिया):- स्थानीय थाना क्षेत्र के खड्डा पंचायत के कुजलही गांव में ‌ उधार दिए गए ₹500000 मांगने जाने पर मारपीट कर झूठा मुकदमा करने का कुजलहीं निवासी शेख कामरान ने अपने ही गांव के नसीम, सलीम , वसीम।जल्दीन मियां ।शहीत अफसर के ऊपर आरोप लगाया है। और बताया कि उन्हीं के गांव के शेख अलाउद्दीन को ₹500000 विदेश जाने के लिए दिया गया था। जब वापस पैसा मांगा जाता है तो उक्त लोग मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं। बताया कि इससे पूर्व 5 सितंबर को जब पैसा की मांग करने गए थे तभी शेख नसीम शेख सलीम शेख वसीम मियां शहीत उक्त लोगों ने फरसा गणास से मारपीट कर मेरे सर को पूरी तरह जख्मी कर दिए एवं मेरे बाया पैर तोड़ दिए। जिसकी शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज है।एक नवम्बर को मैं बेतिया इलाज कराने के लिए गया था।इस मामले में शेख जाकीर के उपर वारंट था पुलिस देख चलते टेम्पु से छलांग लगाने से उसके नाक पर हल्की सी चोट लगी।यह देख उन लोगों ने मेरे भाई शेख पप्पू के ऊपर स्थानीय थाने में झूठा मुकदमा दायर करा दिया और उधर सभी लोगों ने मिलकर मेरे वृद्ध पिता शेख जमील को घर में अकेला देख शेख जैनुद्दीन शेख अलाउद्दीन शेख इसराफिल शेख तुग्यान शहीत सबिया खातून ने बुरी तरह मारपीट कर बाया हाथ को पूर्ण रूप से फैक्चर कर दिए। आनन-फानन में घर वालों ने स्थानीय पीएससी नौतन लाया जहां डॉक्टरों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेतिया भेज दिया जहां उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। इस मामले को लेकर स्थानीय थाने में किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया है।।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button