वीरपुर मे दो दिवसीय जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सोनू और केशव ने लहराया परचम।

वीरपुर जेटी न्यूज़
बैधनाथ प्रसाद सिंह उच्च विद्यालय वीरपुर के मैदान में सदभावना यूथ सोसायटी के द्वारा बुधवार से दो दिवसीय जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी। उक्त प्रतियोगिता में 1600 मीटर की दौड़ और 5 फीट की ऊंची कूद में पर्रा के लाल सोनू कुमार ने ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वहीं पर्रा के ही केशव कुमार ने 100 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। भारती कुमारी, और सरौंजा के ललित कुमार सहनी ने भी बाजी मारी। सभी उत्तीर्ण प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

