अनिश्चिकालीन हड़ताल का आज 7वां दिन

जेटी न्यूज
मोतिहारी।पु0च0
नासीर खान की अध्यक्षता में बिहार राज्य कार्यपालक सहायक संघ,ज़िला इकाई पूर्वी चंपारण के अनिश्चिकालीन हड़ताल के 7 वें दिन का शुरुआत किया गया। सभा का संचालन श्री ओम प्रकाश शर्मा ने किया। उन्होंने बताया कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती हम सभी हड़ताल पर डटे रहेंगे। वही श्री नासीर खान के द्वारा बताया गया कि आज 21.03.21 को राज्य संघ के आह्वाहन पर भूख हड़ताल का आयोजन किया गया है। जिसमे प्रकाश तिवारी,राजनंदिनी कुमारी,विजय वर्मा,रूपेश वर्मा,दीपक कुमार,नासीर खान,इम्तेयाजुद्दीन खान,संदीप कुमार आदि साथियों ने भाग लिया। श्री खान बताया कि हमारे बहुत सारे साथियों जैसे नगर पंचायत/नगर परिषद के कार्यपालक सहायकों को ग्रेड।। और बढ़ा हुआ मानदेय नहीं दिया जा रहा है यदि उनको मानदेय बढ़ा बढ़ा हुआ नहीं दिया जाता हैं तो हम नगर परिषद को घेरने का काम करेंगे।लोहिया स्वच्छ भारत अभियान के कार्यपालक सहायकों को भी EPF खाता न
हीं खोला गया है तथा ग्रेड ।। का लाभ नहीं दिया जा रहा है। जो कार्यपालक सहायकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। श्री सुशील कुमार,ज़िला सचिव द्वारा बताया गया कि पंचायत में कार्य रहे कार्यपालक सहायकों का सेवा विस्तार एक वर्ष किया गया हैं जबकि चौधरी कमिटी के रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि संविदा कर्मियों की सेवा अब 60 वर्षों की होगी तो सेवा विस्तार सरकार द्वारा बार-बार क्यों किया जा रहा है। संघ के अनिश्चिकालीन हड़ताल में मंच के माध्यम बसे श्री विजय वर्मा एवं मृत्युंजय पांडेय ने बताया कि हमारी मांगें जायज है और हम तबतक हड़ताल बपर रहेंगे जब तक हमारी 08 सूत्री माँगे पूरी नहीं हो जाती हम बेल्ट्रान की दलाली नहीं चलने देंगे। बेल्ट्रान वपने डाटा ऑपरेटर का बिल 28 हजार बनाती है और अपने ऑपरेटर को 18 हजार देती है। वही सभा का सम्बोधन वरिष्ठ अधिवक्ता राघो साह ने 08 सूत्री मांग की पूर्ति हेतु समर्थन किया।

उक्त धरना में राजनंदिनी कुमारी, पूनम कुमारी,नेहा कुमारी,दीपा कुमारी,तारिक अनवर,दीपक कुमार,इम्तेयाज़ अंसारी,निरंजन कुमार, दीपम कुमारी, कमलेश कुमार, दीपक कुमार, दीलिप कुमार, मासूम रजा, हामिद रजा, सचितानंद तिवारी, राजनारायण प्रसाद, शिवेंद्र दुबे, संजीव कुमार, दीपक कुमार, राधेश्याम यादव, श्याम बाबू साह, गुडू पासवान, दीपक कु शर्मा, निरंजन कुमार, संदीप कुमार, श्रीकांत कुमार, अमित कुमार, शशिकांत प्रसाद, अजय बरनवाल, दीपेंद्र कुमार, गौरव कुमार, सुमित कुमार, संतोश कुमार सिंह, निधि कुमारी, अभय कुमार, राजू कुमार, अनिल यादव, अंतिशा कुमारी, विनय कुमार, रमाशंकर प्रसाद, रंजन कुमार, रवि कुमार, गौतम कुमार एवं अन्य सैकड़ो की संख्या में कार्यपालक सहायक मौजूद थे इसकी जानकारी मासूम रजा, जिला मीडिया प्रभारी ने दी।

