प्राकृतिक आपदा के समय में राजद परिवार सहायता में तत्पर:-मोहित यादव

जेटी न्यूज, बेगूसराय-: प्राकृतिक आपदा के वजह से राजापुर महानगर वार्ड संख्या 8 निवासी मोहम्मद रुस्तम जिसके जीवन जीने का संपदा समाप्त दिनांक 14 जून के मध्य रात्रि में अचानक वज्रपात के कारण हो गई। राजापुर निवासी मोहम्मद रुस्तम के घर में अचानक वज्रपात से आग लग गई घर में बंधे हुए सभी चार पशु जलकर मर गई।राजद के जिला अध्यक्ष मोहित यादव ने बताया कि मोहम्मद रुस्तम मजदूर वर्ग से आते हैं जीने का एकमात्र साधन पशु के दूध से जो उपार्जन होता था उसी से पुरे परिवार का जीवन यापन पूरा होता था। प्राकृतिक वज्रपात से पशु के मर जाने के वजह से पूरे परिवार आज

भूखमरी के कगार पर हैं बेगूसराय राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा बेगूसराय जिला पदाधिकारी से मांग किया जाता है कि मोहम्मद रुस्तम के पशु जो बज्रपात से मरा है यथा शीघ्र आपदा कोष से मुआवजा दिलवाने का कार्य करें। वज्रपात से मृत पशु के आश्रित से मिलने पहुंचे राजद के टीम में उपस्थित राजद नेता रामविलास यादव, बबलू यादव, महावीर यादव, रामबली यादव, सज्जन कुमार, चंदन कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button