राजद नेता सह पूर्व मंत्री स्वर्गीय राजकुमार महासेठ के आवास पर राजद के स्थापना दिवस सह रजत जयंती के अवसर पर कार्यक्रम

जेटी न्यूज मधुबनी।
शहर के गीलेशन बाजार मे स्थित राजद नेता सह पूर्व मंत्री स्वर्गीय राजकुमार महासेठ के आवास पर राजद के स्थापना दिवस सह रजत जयंती के अवसर पर कार्यक्रम क़ा आयोजन कोरोना गाइडलाइन क़ा पालन करते हुए किया गया।
वर्चुअल हो रहे इस समारोह के लिये बड़े-बड़े एलसीडी टीवी लगाए गये थे, जिस पर सभी ने स्थापना दिवस के कार्यक्रम को अंत तक देखा.
.साथ ही कहा कि उन्हें अफ़सोस है कि इस मौके पर वे सभी के बीच नहीं आ पाए, वे जल्द ही अब लोगों के बीच आयेंगे.

इस दौरान विधायक सह प्रदेश प्रवक्ता समीर कुमार महासेठ, विधायक भारत भूषण मंडल, पूर्व विधायक फैयाज अहमद सहित राजद के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.
राजद के इस कार्यक्रम का उद्घाटन राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया
इस दौरान लालू प्रसाद ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं, समर्थक और नेताओं को लाइव आकर संबोधित किया.इस दौरान उन्होंने 25वें स्थापना दिवस की बधाइयां और शुभकामनाएं दी lइस अवसर पर राजद नेता शामिल हुए ।

