130 को लगा कोरोना का टीका ,कॉम्पो में पहुचने की संख्या हुई कम

जेटी न्यूज़

कोटवा,(पूर्वी चंपारण )प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर कैम्प लगाकर शनिवार कोरोना वैक्सीन दिया गया।इस दौरान कैम्पों में पहुचने वालों की संख्या लगातार घट रही है।वैक्सीनेशन के दौरान पीएचसी में 30, अहिरौलिया के राजपुर प्राथमिक विद्यालय में 80 ,गोपी छापरा के सागर चुरामन में 20 लोगो को कोरोना वैक्सीन दिया गया। चिकित्सा प्रभारी डॉ सुशील कुमार ने बताया की पीएचसी में 30, अहिरौलिया के राजापुर प्राथमिक विद्यालय में 80 तथा गोपिछपरा के सागर चुरामन में 20 लोगो का वैक्सीनेशन किया गया ,

उन्होंने बताया कि लोगो को वैक्सीन लेने से उनके शरीर इम्युनिटी क्षमता बढ़ जाती है जिसे कोरोना वायरस से बचने में मदद करता है ,कोरोना से बचने के लिए एक मात्र उपाय कोरोना टिका लेना है ।वैक्सीनेशन का कार्य क्रम प्रति दिन पीएचसी के साथ प्रत्येक पंचायत में कॉम्प लगाया जारहा हैं ।साथ ही बताया कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति को टिका दिया जा रहा है ,अगले 1मई से 18 वर्ष के ऊपर के लोगो को टीका दिए जाने का कायक्रम अभी स्थगित इसकी सूचना आगे दी जाएगी ।

टीका देने के लिए कर्मियों को विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया गया है।साथ ही कहा कि कोविड संक्रमण के विरुद्ध टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है। मौके पर प्रखंड प्रबंधक रजनीश कुमार श्रीवास्तव ,BHM लालन कुमार , डाटा ऑपरेटर गुलशन कुमार डाटा ऑपरेटर शिब्बू कुमार ,गुलशन कुमार के साथ एएनएम सुनीता कुमारी ,अर्चना कुमारी ,अंशु कुमारी एवम स्वथ्यय कर्मी कॉम्प में मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button