बिहार में भू माफिया पुलिस गुंडा गठजोड़ का परिणाम है जमीन पर अवैध कब्जा.
बिहार में भू माफिया पुलिस गुंडा गठजोड़ का परिणाम है जमीन पर अवैध कब्जा.
आरके राय
समस्तीपुर /बिहार:: समस्तीपुर जिला ही नहीं संपूर्ण बिहार में भू माफिया, पुलिस ,गुंडा के गठजोड़ ने न केवल जिले को कलंकित किया बल्कि बिहार के सुशासन सरकार को भी कर कलंकित कर रहा है. समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड के चांद चोर मथुरापुर में भी भूमि विवाद के नाम पर भू माफिया पुलिस, अंचलाधिकारी के कारण विधि व्यवस्था उत्पन्न होने की सूचना है .यह भी पुलिस की संदिग्ध आचरण का परिणाम है. दूसरी घटना समस्तीपुर जिले के पटोली अनुमंडल के चंदन चौक स्थित गणेश राम नाम के सारे 3 कट्ठा भूमि को लेकर मामला कई महीनों से गंभीर बनता जा रहा है.

गणेश राम के अनुसार उक्त जमीन इसके खतियान खानदान के नाम से खतियान बना हुआ है परंतु भूमि माफिया ने एक फर्जी डीड बनाकर इस भूमि को अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास जारी है. गणेशराम का दावा है कि उक्त जमीन मेरे परदादा के नाम से है परंतु भूमि माफिया ने एक से एक कागज बनाकर ममतेश राय की पत्नी के नाम बेच दिया. गणेशराम का आरोप है कि अब मुझे बेदखल करने के लिए अंचल से लेकर अनुमंडल पटोरी प्रशासन द्वारा असामाजिक तत्वों को सहयोग देने का आरोप लगाया है.

9 अगस्त को इसी सिलसिले को लेकर गणेश राम ने अनुमंडल पदाधिकारी पटोरी के समक्ष आत्मदाह करने की घोषणा की थी , परंतु अनुमंडल पदाधिकारी ने गणेश राम को अपने निवास पर ही पटोरी पुलिस को बुलाकर पुलिस हिरासत भेज दिया है अभी शाम के वक्त निजी मुचलका पर इन्हें थाना से मुक्त किए जाने का भी खबर है .तीसरी घटना समस्तीपुर जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है पिछले कई वर्षों से समस्तीपुर शहर में पदस्थापित पुलिसकर्मी विवादित जमीन को खरीद कर अपना आशियाना या खरीद बिक्री के धंधा करते रहे हैं. के लिए समस्तीपुर,मुफस्सिल थाना चर्चित रहा है. चर्चा यह है कि गौतम बुध नाम के एक आरक्षी ने वसीम राजा के हाथ जमीन खरीद करने के लिए एक इकरारनामा बनाकर रुपए लेन देन की थी परंतु पैसा समय पर नहीं भुगतान किए जाने के कारण एग्रीमेंट के तहत जमीन के लिखा पढ़ी नहीं हो सका.

और पैसे वापस कर दिए जाने का भी चर्चा है परंतु मुफस्सिल पुलिस किसी ना किसी रूप में अवैध कमाने का एक नया तरीका अपनाकर एक फर्जी मुकदमा मुफस्सिल थाना में पदस्थापित कल्पना कुमारी देवी के नाम दर्ज कर वसीम राजा के खिलाफ एक अपराधिक मामला दर्ज किया है वसीम राजा ने हमारे संवाददाता को बताया कि मेरा कोई लेना देना कल्पना देवी से नहीं है बल्कि एक मुकदमा दर्ज कर मुझे मुफस्सिल थाने में बंद कर से जबरन पांच ₹500000 के 5/6/6 ब्लैंक चेक जबरन घर से मंगाकर ले लिया और एक झूठा मुकदमा चेक बाउंस होने का कर मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है, जब संवाददाता ने गौतम बुध से हलई थाना पर जाकर इस घटना के बारे में जानना चाहा तो कुछ भी बताने से इंकार कर गए जब कथित रूप से ठगे मामले में पीड़ित दारोगा कल्पना देवी से जानने का प्रयास किया गया तो कुछ भी बताने से इंकार कर गई ,

परंतु केस के अनुसंधानकर्ता ने कहा कि मैं कुछ नहीं बता सकता परंतु यह जानकारी लेना हो तो पुलिस कप्तान से ले लेंगे. लगभग समस्तीपुर जिले में पुलिसिया गतिविधि काफी संदिग्ध रहा है जिस कारण बिहार में विधि व्यवस्था खराब हो गई है जिसकी संभावना तेज होती जा रही है


