केसरिया टोला से दो पिअक्कड़ को हुआ जेल
केसरिया टोला से दो पिअक्कड़ को हुआ जेल
जे टी न्यूज़, मोतिहारी
थाना क्षेत्र के केसरिया टोला से दो पिअक्कड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी केसरिया गढ़ निवासी सन्नी कुमार व दिलीप कुमार बताया जाता है। प्रभारी थानाध्यक्ष कलीम खाँ ने बताया कि सूचना मिली कि दो पिअक्कड़ शराब के नशे में हो हल्ला कर रहा है। त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त नशेड़ी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।