वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का आकस्मिक निधन पर झंझट टाइम्स के संपादक आर के रॉय ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का आकस्मिक निधन पर झंझट टाइम्स के संपादक आर के रॉय ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

जे टी न्यूज़
एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान से मिलने की इच्छा रह गई हमारी रह गई अधूरी निधन की खबर सुनकर हो गए मर्माहत : संजय कुमार पत्रकार
सुबह सबेरे, जब सारा देश मकर- संक्रांति की मस्ती में डूबा है जब यह मनहूस खबर मिली की कमाल खान नहीं रहे तो यकीन मानिए जितनी तकलीफ हमें हो रही है उसका मैं शब्दों में वर्णन नहीं कर सकता हूँ। कमाल खान से मिलने की हमारी ख़्वाहिश हमेशा के लिए रह गई यह बाते संजय कुमार की है।

जे टी न्यूज़
समस्तीपुर : राष्ट्रीय सहारा के नगर संवाददाता संजय कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की हमारे बहुत से मित्र या शुभचिंतक होंगे जो पुण्य प्रसून वाजपेयी, रवीश कुमार या कमाल खान सरीखे पत्रकारों को विगत कुछ वर्षों से जानते होंगे। लेकिन हमने जिन लोगों का नाम ऊपर लिया है, वे हमारे लिए महज कुछ वर्षों से जानने वाले लोग नहीं हैं, बल्कि लगभग दो दशकों से मैं इन लोगों का “बड़ा वाला प्रशंसक” रहा हूँ। कुछ मौकों पर हमारी सभी से बातचीत भी हुई है और हमारी बदकिस्मती ही कहिए की कमाल खान को छोड़ दें तो सभी से मुलाक़ात भी हुई है। बीते वर्ष बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान समस्तीपुर में रिपोर्टिंग करते हुए आज तक UP के तेज तर्रार पत्रकार कुमार अभिषेक से मुलाक़ात करने का मौका मिला था। उस समय उनके साथ चाय पीने के दौरान हमने उनका मोबाइल नंबर उनसे ले लिया था। अभी कुछ महीने पहले मैंने कुमार अभिषेक को फोन किया और उनसे कमाल खान का मोबाइल नंबर मांगा। उन्होने बिना कोई देरी किए एवं बिना कोई कारण पूछे तुरंत ही कमाल खान का मोबाइल नंबर हमें व्हाट्सएप कर दिया। मैंने उसी समय कमाल खान को फोन किया और उनसे बातचीत की। लगभग 05 मिनट तक कमाल खान ने मुझसे बात की, मैंने उन्हे बताया की मैं उनकी पत्रकारिता का कायल हूँ। उन्होने हमारे सभी बातों को गौर से सुना था और अपने खास अंदाज में मुझे धन्यवाद दिया था। मैंने उनसे कहा थी कि कभी लखनऊ आऊँगा तो हो सके तो 05 मिनट का अपना बहुमूल्य समय हमें अवश्य दीजिएगा, जबाव में उन्होने कहा था कि अरे आइये तो सही और आकर हमें फोन करिए जरूर। इस बीच व्हाट्सएप पर मैसेजों का आदान- प्रदान भी होता रहा।
आज दिनाक 14 जनवरी 2022 की सुबह, जब सारा देश मकर- संक्रांति की मस्ती में डूबा है, जब यह मनहूस खबर मिली की कमाल खान नहीं रहे, तो यकीन मानिए, जितनी तकलीफ हमें हो रही है, उसका मैं शब्दों में वर्णन नहीं कर सकता हूँ। कमाल खान से मिलने की हमारी ख़्वाहिश हमेशा के लिए अधूरी रह गयी। हमारी प्रभू से यही विनती करते हैं की भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को अमरत्व प्रदान करें । शत् शत् नमन करते हैं।

