वीडीओ कलावती कुमारी ने प्रधानमंत्री आवास लाभार्थी को घर बनाने को लेकर दिया सक्त निर्देश

वीडीओ कलावती कुमारी ने प्रधानमंत्री आवास लाभार्थी को घर बनाने को लेकर दिया सक्त निर्देश

जे टी न्यूज़/ मनीष कुमार

मधेपुरा: सदर प्रखंड के बालम गढ़िया पंचायत में बीडीओ कलावती कुमारी ने जीविका कर्मी एवं जीविका दीदी के साथ एक समीक्षा बैठक की बीडीओ कलावती कुमारी के द्वारा बताया गया कि इस पंचायत में 64 लाभुक को प्रथम किस्त प्रधानमंत्री आवास योजना दिया गया था जिसमें 29 लाभुक अभी तक अपना कार्य शुरू नहीं किया गया है जिन्हें अभी तक घर शुरू नहीं किया गया तो उस लाभु को नोटिस भी दिया जा चुका है वीडीयो ने बताया कि द्वितीय किस्त 35 लाभुकों भी दिया जा चुका है उन्होंने जीविका कर्मी एवं जीविका दीदी के द्वारा प्रेरित कर सहसमय कार्य पूर्ण कराने का निर्णय लिया गया ।बैठक में उपस्थिति आवास सहायक साकेत कुमार जीविका पार्जन विशेषज्ञ जितेन्द्र कुमार ठाकुर, एसी अजय कुमार, सीसी सुरेंद्र कुमार ,बीके सुमन कुमार यादव, वीआरपी शोभाकांत, सीएम अंजली कुमारी, सीएम आरती कुमारी, सीएम रंभा कुमारी ,सीएम दीप्ति आर्यन , कौशल्या देवी ,सी एन आर पी अर्चना कुमारी, मीरा कुमारी, जसवंत कुमार, अन्नपूर्णा ,अनीता देवी, एवं अन्य जीविका दीदी के मौजूदगी में हुए ।

Related Articles

Back to top button