केपी रोड मे अतिक्रमण एसडीओ के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाया गया

गया: अनुमंडल पदाधिकारी गया इंद्रवीर कुमार एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर पारसनाथ साहू के नेतृत्व में गया शहर के केपी रोड का पुनः अतिक्रमण हटाया गया है। इसके पूर्व में भी अतिक्रमण हटाया जा चुका है परंतु कुछ दिनों के बाद पुनः अतिक्रमण कर लिए जाने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक के द्वारा यह कार्रवाई की गई है। सभी अतिक्रमणकारियों को निर्देश दिया गया के यदि पुनः अतिक्रमण किया जाता है तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण हटाए जाने के क्रम में बहुत सारे अतिक्रमणकारियों का सामान भी जप्त किया गया है। लगभग 200 दुकानों को हटाते हुए पूरे केपी रोड को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है। अतिक्रमण मुक्त कराने के पश्चात स्थानीय कोतवाली थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि वे लगातार निगरानी बनाए रखें एवं यह सुनिश्चित करें कि भविष्य में कोई भी अतिक्रमण के पी रोड पर नहीं हो।


