नल का जल दस महीने से बंद होने से ग्रामीणों ने लगाया आरोप,बीडीओ को दिया आवेदन

नल का जल दस महीने से बंद होने से ग्रामीणों ने लगाया आरोप,बीडीओ को दिया आवेदन

अहिरौलिया पंचायत के वार्ड नंबर 10 का है मामला

ग्रामीणों ने दो माह पूर्व में भी बीडीओ को दिया था आवेदन, नही हुई कोई करवाई

 

जेटी न्यूज
कोटवा:(पूर्वी चम्पारण ): सरकार का महत्वकांक्षी योजना धरातल पर दम तोड़ते दिख रही है।मामला अहिरौलिया पंचायत के वार्ड नंबर दस में संचालित नल जल का पानी सप्लाई दस महीने से बंद होने का आरोप लगाते हुए दर्जनों ग्रामीणों ने बीडीओ को आवेदन दिया है।बताया है कि 10 नंबर वार्ड के लोग नल जल के शुद्ध पेय जल से दस महीने से तरस रहे हैं।इस मामले को लेकर उक्त वार्ड के ग्रामीणों ने दो माह पूर्व बीडीओ को आवेदन दिया था।ग्रामीणों का आरोप है कि आवेदन के आलोक में आज तक बीडीओ द्वारा कोई करवाई नही की गई।वार्ड सदस्य से कहने पर वे कहते हैं कि जिसके जमीन में नल जल का टंकी बना है वह नही चलने दे रहा है और ताला बंद कर दिया है।

 

आवेदन देने वालो में भिखारी पासवान, रूपन पंडित,माधो साह, जगन साह,रीमा देवी,दिलीप पंडित,शारदा साह,सूरज कुमार,प्रेम साह आदि का नाम सामिल है।इस बाबत पूछे जाने पर बीडीओ सीमा कुमारी ने बताया कि पूर्व के आवेदन के आधार पर ताला खुलवाया गया था फिलहाल बंद है इसकी जानकारी नही है आवेदन मिलने पर मामले की जांच कर दोषी पर करवाई की जायेंगी।

Related Articles

Back to top button