राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में एचआईवी एवं एड्स जागरूकता विषय पर कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में एचआईवी एवं एड्स जागरूकता विषय पर कार्यक्रम आयोजित
जे टी न्यू


समस्तीपुर : राम निरीक्षण आत्मा राम महाविद्यालय, समस्तीपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. सुरेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता तथा अर्थशास्त्र विभाग के अतिथि सहायक प्राध्यापक डॉ रविंद्र कुमार साह के समन्वय में एचआईवी एवं एड्स जागरूकता विषय पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में एड्स जागरूकता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य डॉ. सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि जागरूकता के अभाव में लोग एचआईवी एवं एड्स के शिकार हो जाते हैं, समाज में जागरूकता एवं जानकारी से ही एड्स से बचाओ हो सकता है। मंच संचालक इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉ दीपक कुमार नायर ने कहा कि देश के पढ़े-लिखे जागरूक नागरिक होने के नाते युवाओं को समाज में एड्स जैसी बीमारी के बारे में जागरूकता फैलानी चाहिए। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में एनएसएस स्वयंसेवकों के बीच “एड्स : जागरूकता एवं बचाव” विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 25 छात्रों ने भाग लिया। निर्णायक मंडल के सदस्यों डॉ अर्चना कुमारी, डॉ दीपक कुमार नायर, प्रो. जियाउल हक , डॉ अशोक कुमार एवं डॉ रविन्द्र कुमार साह ने छात्र – छात्राओं द्वारा लिखे गए निबंध की जांच की। इसके पश्चात प्रेम प्रकाश को प्रथम,रंजन कुमार को द्वितीय एवं कमलेश कुमार को तृतीय स्थान घोषित किया गया। महाविद्यालय द्वारा तीनों छात्र – छात्रों को पुरस्कृत किया गया।

Related Articles

Back to top button