भाकपा-माले का पटना में आयोजित होने वाले महाधिवेशन के लिए बैठक

भाकपा-माले का पटना में आयोजित होने वाले महाधिवेशन के लिए बैठक
जेटी न्यूज़

पूसा ,समस्तीपुर : भाकपा माले का 15 से 20 फरवरी 2023 तक चलने वाली 11वें महाधिवेशन और 15 फरवरी 2023 को लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ रैली में भागीदारी को लेकर ग्राम बैठक संपन्न । दो मिनट मौन रख दी गई कॉमरेड देव चंद्र पोद्दार को श्रद्धांजलि। भाकपा-माले के बिहार पटना में 15 से 20 फरवरी 2023 तक होने वाले 11 वें महाधिवेशन और 15 फरवरी 2023 को गांधी मैदान में आयोजित लोकतंत्र बचाओ-देश बचाओ रैली की तैयारी के सिलसिले में आज पूसा प्रखंड के विष्णु पुर निवासी किसान नेता वेद प्रकाश के दरवाजे पर ग्राम बैठक का आयोजन हुआ. जिसकी अध्यक्षता किसान नेता वासु देव सिंह तथा पर्यवेक्षण माले नेता राम कुमार ने की । बैठक में बतौर अतिथि इनौस प्रखंड सचिव मनोज राय मौजूद रहे। बैठक सर्व प्रथम विष्णु पुर बथुआ निवासी कामरेड देव चंद्र पोद्दार की असामयिक मौत पर दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि देकर शुरू की गई। बैठक में पिछले कार्यों की समीक्षा, भाकपा माले बिहार पटना में 15 से 20 फरवरी 2023 तक होने वाली 11वें महाधिवेशन तथा 15 फरवरी 2023 को गांधी मैदान पटना में आयोजित लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ रैली की तैयारी,सदस्यता अभियान, कोष संग्रह समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए कॉमरेड राम कुमार ने कहा कि मोदी राज में हमारे देश के लोकतंत्र पर चौतरफा हमला हो रहा है और ‘देश’ के नाम पर ‘देश की जनता’ के ही बड़े हिस्से को लगातार निशाना बनाया जा रहा है ।कारपोरेट, खासकर अडानी-अंबानी देश में फासीवादी मुहिम का नेतृत्व करनेवाली ताकतों – आरएसएस व भाजपा के साथ मजबूती से खड़े हैं. वे भाजपा को सरकार में बनाये रखने के लिए पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं और बदले में भाजपा देश की नीतियों में बदलाव लाकर और संस्थाओं पर दबाव डालकर कीमती प्राकृतिक संसाधनों समेत सार्वजनिक इलाके की तमाम संस्थाओं को उनके हाथों गिरवी रख रही है. भाजपा देश के लिए सचमुच एक विपदा बनकर सामने आई है।

हमे पूरे देश में यह संदेश देना है कि भारत में फासीवाद के खिलाफ लड़नेवाली ताकतें मौजूद हैं। हमें भाकपा माले का महाधिवेशन को जनान्दोलनों के उत्सव में बदल देना है. उत्साह के बिना उत्सव पूरा नहीं हो सकता, इसलिए नौजवान कतारों में उत्साह का संचार होना चाहिये । भाकपा माले का रैली व महाधिवेशन में हमें नया रिकॉर्ड बनना होगा और इसके लिए जनता के ज्वलन्त सवालों महंगाई-बेरोजगारी के खिलाफ सम्मानजनक रोजगार के सवाल को प्रमुखता से उठाना होगा । 15 फरवरी 2023 की लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ रैली जब सब लोगों की रैली बन जाएगी तभी बिहार में महागठबन्धन की नीतीश सरकार भी भाजपाई तर्ज पर चलना बन्द कर देगी और उसे वैकल्पिक रास्ता चुनने होंगे।

हमें पार्टी महाधिवेशन की तैयारी के लिए व्यापक प्रचार और इसके लिए धन संग्रह के काम को भी एक नये जुनून से लैस होकर करना होगा, तभी हम अपने दिवंगत नेताओं – कामरेड विनोद मिश्र और कामरेड रामनरेश के सपनों को पूरा कर पाएंगे । बैठक में किसान नेता दिनेश कुमार सिंह, वेद प्रकाश,ओम प्रकाश झा, इनौस नेता कृष्ण कुमार, मनोज कुमार समेत कई अन्य नेता कार्यकर्ता ने अपना अपना विचार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button