शिवसागर में खराब पड़े चापाकल को लेकर ग्रामीण परेशान लगाया मरमती की गुहार

शिवसागर में खराब पड़े चापाकल को लेकर ग्रामीण परेशान लगाया मरमती की गुहार

जे टी न्यूज
शिवसागर (रोहतास) प्रखंड में इन दिनों भीषण गर्मी और कड़ी धूप से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोग भीषण गर्मी से काफी परेशानी महसूस कर रहे हैं। वही शिवसागर प्रखंड के मोहनिया हाई स्कूल श्रीमती नागवंशी कुलदीप उच्च विद्यालय (मोहनिया) के बगल में चंपाकल खराब होने से स्कूली बच्चे हो या स्थानीय ग्रामीण यहा पहुँचे सभी लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि यह चंपाकल हाई स्कूल के बगल में और शिवसागर-चेनारी मुख्य मार्ग के समीप होने से सभी लोग पानी को लेकर इसी चंपाकल पर निर्भर है।साथ ही हाई स्कूल के बगल में और मोहनिया मिनी बाज़ार में सिर्फ यही एक चापाकल हैं, जो करीब साल भर से खराब है।

परंतु इसपर न मुखिया का ध्यान है और न ही किसी बिभाग का। इस खराब पड़े चंपाकल को लेकर मोहनिया गांव निवासी मोती कुमार ने कहा कि यहाँ एक हाई स्कूल के साथ एक मोहनिया बाज़ार भी है जिसके कारण यहां प्रखंड सहित पंचायतों के विभिन्न गांव के लोग अपने अलग-अलग कार्यो को लेकर आते-जाते रहते हैं। परन्तु उन्हें यहा पानी पीने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हम लोग इसको मरमती को लेकर कई बार मुखिया सहित अधिकारी से गुहार लगा चुके हैं। परन्तु यह आज तक वैसे के वैसे ही है

 

 

Related Articles

Back to top button