दवा व्यवसायी के पुत्र ने नीट परीक्षा पास कर किया प्रखंड का नाम रोशन

दवा व्यवसायी के पुत्र ने नीट परीक्षा पास कर किया प्रखंड का नाम रोशन

जेटीन्यूज/मधुबनी

कुछ भी नहीं है मुश्किल गर ठान लीजिए’ को सिधपा -लदनियां के दवा व्यवसायी अजय कुमार के पुत्र अखिलेश कुमार ने चरितार्थ कर दिखाया है। एक ही धुन नीट निकालने की थी। एक ही सपना था चिकित्सक बन स्वास्थ्य सेवा करने का और उन्होंने तदनुसार मेहनत की। सपना को साकार किया। उन्हें 615 अंक मिले हैं। नीट परीक्षा 2023 में उन्हें ऑल इंडिया रैंक 20900 व ओबीसी रैंक 8856 मिला है।
विदित हो कि श्री कुमार ने प्रारंभिक शिक्षा गृह प्रखंड के विद्यालय में ली। संस्कार भारती से मैट्रिक व इन्टर काॅलेज खाजेडीह से इन्टर की परीक्षा पास की। नीट की तैयारी कोटा जाकर की। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजन के मार्गदर्शन व माता-पिता क्रमश: शिवकुमारी देवी व अजय कुमार के आशीर्वाद को दिया है। इसकी इस सफलता से आसपास के क्षेत्रों में खुशी की लहर है। लोगों ने उन्हें बधाई दी है। उनकी इच्छा एक बेहतर चिकित्सक बनकर स्वास्थ्य सेवा करने की है। बधाई देनेवालों में प्रो. विष्णुदेव सिंह, मुखिया अरुण कुमार यादव, जिप सदस्य झमेली राम, पूर्व मुखिया सत्यदेव प्रसाद सिंह, रामाशीष पासवान, राधेप्रसाद सिंह, अवकाश प्राप्त शिक्षक जगदीश ठाकुर, नारायण सिंह, रामेश्वर सिंह, रामोदगार सिंह, प्रो. रामप्रसाद सिंह, डाॅ. विजय सिंह, योगेन्द्र सिंह आदि के नाम शामिल हैं

Related Articles

Back to top button