शराब धंधेबाजों पर नकेल को ले बॉर्डर इलाकों चलाये सधन अभियान:डीएसपी
शराब धंधेबाजों पर नकेल को ले बॉर्डर इलाकों चलाये सधन अभियान:डीएसपी
डीएसपी कार्यालय पर हुआ अनुमंडलस्तरीय क्राईम मिटिंग
जे टी न्यूज़/जयनगर

जयनगर। डीएसपी कार्यालय में अनुमंडल स्तरीय क्राईम मिटिंग का आयोजन किया.गया। जिसकी अध्यक्षता डीएसपी विप्लव कुमार ने किया। क्राईम मिटिंग में जयनगर,देवधा,लदनियां, बासोपट्टी थानों के थानाध्यक्षों के साथ अपराध गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया। डीएसपी ने विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों पर विशेष चौकसी बरतने,सुरक्षा बहाल करने तथा अफवाहों समेत अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। डीएसपी ने कहा कि शराब माफियाओं व कारोबारियों पर पैनीनजर के लिए विशेष सघन छापेमारी अभियान चलाये। उन्होंने बॉर्डर से निकलने वाले सभी मुख्य व अन्य मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाये। ताकि शराब धंधेबाजो के साथ साथ असमाजिक तत्वों पर लगाम लग सके। डीएसपी ने शराब धंधेबाजो पर नकेल को ले एसएसबी के साथ तालमेल बनाकर संयुक्त रूप से पुलिस टीम लगातार सघन गश्ती पर बल दिया। ताकि शराब कारोबारियों के नये रूट का पता चलाकर कारवाई है।

उन्होंने शराब धंधेबाजों, उपद्रवी व असमाजिक तत्वो पर नकेल को लेकर पैनी नजर रहने का निर्देश थानेदारों को किया। साथ ही मनचले युवक व बाईकर्स ग्रुप को चिन्हित कर कारवाई का निर्देश दिया। डीएसपी ने लंबित कांडो के निष्पादन,फरार आरोपितो की गिरफ्तारी का निर्देश दिया। साथ ही डीजे साउण्ड व अश्लील गाने वालो पर कारवाई का निर्देश दिया।बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर आर. के भानु , जयनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार, लदनिया थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार,सिंह देवधा थानाध्यक्ष अमृत लाल,,बासोपट्टी थानेदार अरविंद कुमार मौजूद थे।
