नवोदय चयन परीक्षा 2024 के पंजीकरण में नए कीर्तिमान स्थापित करें- डी ई ओ
नवोदय चयन परीक्षा 2024 के पंजीकरण में नए कीर्तिमान स्थापित करें- डी ई ओ
जे टी न्यूज

समस्तीपुर: नवोदय विद्यालय में आगामी जे एन वी एस टी 2024 जिसकी परीक्षा 20 जनवरी 2024 को आयोजित होगी,के पंजीकरण के मद्देनजर आज एक समीक्षा बैठक डी ई ओ श्री मदन राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई।इस बैठक में जिले के सभी बी ई ओ ने भाग लिया।विदित हो कि पिछले साल इस परीक्षा के लिए पूरे देश में सबसे अधिक 24207 पंजीकरण करके समस्तीपुर जिला प्रथम स्थान प्राप्त किया था।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत गान एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।विद्यालय के प्राचार्य श्री टी एन शर्मा ने सभी का स्वागत करते हुए समस्तीपुर को फिर से सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने में सभी के सहयोग की अपेक्षा की।उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सभी के सहयोग से इस वर्ष भी समस्तीपुर जिला अपना प्रथम स्थान बरकरार रखेगा।
परीक्षा प्रभारी ए के शर्मा ने पंजीकरण से संबंधित सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की एवं सभी से आग्रह किया कि पिछले साल जिस तरह पूरे देश में समस्तीपुर अव्वल आया उसी तरह इस साल भी हमारा जिला नए कृतिमान के साथ सर्वोच्च स्थान प्राप्त करे।

अपने अध्यक्षीय भाषण में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री मदन राय ने सभी बी ई ओ को निर्देश दिया कि आज से ही सभी लोग ऐसी कार्ययोजना बनाये कि 31 जुलाई तक पिछले साल के पंजीकरण 24207 के लक्ष्य को पर कर जाए।।उन्होंने बताया की अपलोडिंग के लिए अंतिम तिथि का इंतजार नही करे,अभी से ही शुरू कर दें।विदित हो कि इस परीक्षा के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2023 है।उन्होंने इस कार्य में नवोदय विद्यालय से सहयोग की अपेक्षा की।
उन्होंने सभी को याद दिलाया कि हमलोग बहुत कठिन परिश्रम से देश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है जिसे इस वर्ष भी बरकरार रखना है।यह हम सभी के लिए बहुत गौरव की बात होगी।
पूरे कार्यक्रम में मंच संचालन गणित शिक्षिका श्रीमती किरण सिंह के द्वारा किया गया उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आश्वस्त किया कि उनके निर्देशन में समस्तीपुर जिला इस वर्ष भी सर्वोच्च स्थान प्राप्त करेगा।
बैठक में नवोदय विद्यालय के शिक्षक एस एन पांडे,अखिलेश कुमार, बी चौधरी,सरिता कुमारी,स्वेता कुमारी, पी के जयसवाल,राजेश रंजन,विकास कुमार सिंह एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।बैठक से संबंधित सभी कार्यों के निस्पादन में विद्यालय कैप्टन केशव के नेतृत्व में स्काउट एवं गाइड के छात्र छात्राओं ने अपना भरपूर सहयोग दिया।
धन्यवाद ज्ञापन करते हुए विद्यालय के उप प्राचार्य श्री आर एस झा ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद दिया और आशा व्यक्त की कि सभी के सहयोग से हमलोग अपने लक्ष्य को आवश्य प्राप्त करेंगे।

