अपनी तमाम मांगो को लेकर माकपा जन अभियान चलाएगी
अपनी तमाम मांगो को लेकर माकपा जन अभियान चलाएगी

जे टी न्यूज, बेतिया: पश्चिम चम्पारण को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने भूमिहीनों को वासगीत जमीन गन्ना का दाम 5 सौ रुपए देने,50 हजार प्रति एकड़ फसल हर्जाना तथा डीजल अनुदान देने आदि सवालों को लेकर।
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की पश्चिम चम्पारण जिला सचिव मंडल की बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य प्रभुराज नारायण राव ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार इण्डिया गठबंधन से डरी हुई है।वह विपक्ष के सभी दल के लोगों को भ्रष्टाचारी बतलाना चाह रही है। जबकि स्वयं मोदी सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है। स्वतंत्र पत्रकार जो गोदी मीडिया नहीं है। वैसे समाचार एजेंसी और पत्रकारों को विदेशी एजेंट जैसे झूठे मुकदमों में फंसा कर न केवल जेल भेजा जा रहा है । बल्कि उनके लैपटॉप , मोबाइल फोन , कैमरे तथा अन्य उपक्रमों को जप्त करके उनके ऊपर इल्जाम लगाने की बात हो रही है । आज देश के सामने यह निर्णय लेने का मौका आ गया है कि संविधान पर हमला करने वाली मोदी सरकार , जनतंत्र को खत्म करने वाली मोदी सरकार , किसानो की जमीनों को छीन कर कॉर्पोरेट के हाथों देने वाली मोदी सरकार , 15 लाख रुपए सभी के खाते में देने की झूठी वादा कर वोट लेने वाली मोदी सरकार , किसानों के आमदनी को 2022 तक दुगनी करने वाली मोदी सरकार , देश के प्रत्येक बेरोजगार नौजवानों को 2 करोड़ प्रति साल रोजगार देने वाली मोदी सरकार , आज बेनकाब हो चुकी है । अब कहीं भी उसकी बातों में लोग आने को तैयार नहीं हैं ।

देश की जनता के सामने महंगाई एक अहम सवाल है। इसका मार गरीब तथा मध्यम वर्गीय लोगों पर ज्यादा पड़ रहा है ।नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है ।किसानों को किसी प्रकार का सरकार से कोई अनुदान नहीं मिल रहा है । कृषि कर्ज माफ नहीं होने के करण मोदी सरकार के 9 साल की अवधि में एक लाख से ज्यादा किसान आत्महत्या कर चुके हैं । ऐसी स्थिति में गरीब किसान खेत मजदूर तथा मध्यम वर्गीय लोगों के सामने संघर्ष के सिवा दूसरा कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है । इसलिए भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने पार्टी के कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है कि गांव-गांव में जाकर मोदी सरकार के कारनामों का भंडाफोड़ करें और 2024 के चुनाव में इंडिया को भारी मतों से विजई बना कर मोदी सरकार को परास्त करें । इस बैठक में माकपा के जिला मंत्री चादसी प्रसाद यादव , किसान सभा के जिला मंत्री हरेंद्र प्रसाद , खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला सचिव प्रभुनाथ गुप्ता , सीटू के जिला सचिव शंकर कुमार राव, नौजवान सभा के बिहार के उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ आदि शामिल थे ।
