स्वयं सहायता समुहों की महिलाओं ने कर्ज माफी की मांग।

जेटी न्यूज।
(फोटो)
बैरिया।(प० चम्पारण)

देशब्यापी कार्यक्रम के तहत भाकपा-माले ने बैरिया मे प्रदर्शन किया, महिलाओं ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विनाशकारी लाॅक डाउन के कारण लोगों का रोजी रोजगार खत्म हो गया है, लोगों का जीवन कठिनाई में पड़ गया है, स्वंय सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं के कर्ज का किस्त भुगतान करने तथा केसीसी लोन उठाने वाले किसान और अन्य छोटे-मोटे कार्यों के लिए लोन लेने वाले लोगों को लोन चुकता करने की स्थिति नहीं रह गई है उक्त बातें अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन और माले नेता सुरेंद्र चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, कि संसद के चालू सत्र में देश के मजदूर किसान महिलाएं अपने निम्नलिखित मांगों को लेकर आज पुरे देश में धरना प्रदर्शन के माध्यम से मांग कर रहे हैं /

भाकपा माले नेता ने कहा कि सभी स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं का तथा छोटे किसानों, टेंपो चालकों व अन्य छोटे-मोटे लोन लेने वालों का लोन माफ किए जाएं जाए, सभी कर्ज को 31 मार्च 2022 तक वसूली पर तत्काल रोक लगाई जाए एवं स्वयं सहायता समूह से जुड़े कर्ज पर ब्याज की नीति हमेशा के लिए खत्म की जाए ग्रामीण बेरोजगारों को रोजगार देने की गारंटी किया जाए इस मौके पर मीरा देवी कलावती देवी संजू देवी सुनीता देवी ज्ञानती देवी अनीता देवी आदि लोगों ने प्रदर्शन किया

Related Articles

Back to top button