उत्तर प्रदेश में अभी जाती जणगणा नही -कृषि मंत्री

उत्तर प्रदेश में अभी जाती जणगणा नही -कृषि मंत्री
जाती जणगणा से नही हो सकता विकास – कृषि मंत्री


जे टी न्यूज़, गया: गया जी मे अपने पूर्वजों को पिंडदान करने आए उत्तर प्रदेश पूर्वांचल के विकास पुरुष एवं उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आज मंगलवार को सीताकुंड एवं अक्षयवट में अपने पूर्वजों को पिंडदान किया और सडक मार्ग से केन्द्रीय विश्वविद्यालय गये फिर अपने गांव बधोचघाट पकहा के लिए प्रस्थान कर गए। मिडिया से संबंधित करते हुए कृषि मंत्री शाही ने कहा कि जाती गणणा केन्द्र सरकार की चिज है अभी तो उत्तर प्रदेश सरकार जाती गणणा नहीं कराएगी,यह तो केन्द्र सरकार के अंदर आता है और केन्द्र सरकार के दिशा निर्देश पर ही उत्तर प्रदेश सरकार मे जाती जणगणना कराएगी, उत्तर प्रदेश सरकार जाती को कभी बाटने का नही सोची है उत्तर प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास पर काम कर रही है कृषि क्षेत्र में और हर श्रेत्र में विकास कार्य कर रही है जाती अपने मे लडाने का काम नहीं करती है। बिहार के जाती जणगणना के सवाल पर कहा कि जाती जणगणना ब्रिटिश हुकूमत ने किस प्रिपेक्ष में कराया था।समाज को बांटने का काम किया था। जात से उपर से उठकर कयी हिस्सों में बाटा जाए उस उद्देश्य से राज्यों में गनणा कराई जाती थी‌। हमारे देश स्वतंत्र है, बिहार सरकार को चाहिए की एसी स्थिति समाज को एकजुट करके लोगों को आर्थिक सम्पन्नता दे सके और शिक्षा, स्वास्थ्य की व्यवस्था करा सके,

गरीबों को लेकर चले और गरीबो को हर तरह की सुविधा उपलब्ध करा सके। अतिथि निवास पर पूर्व बिहार सरकार के कृषि मंत्री डा प्रेम कुमार ने भगवान विष्णु चरण एवं साल उड़ाकर शाही को सम्मानित किया।इस अवसर पर ओम प्रकाश शाही उर्फ मुन्ना शाही, कृष्ण मुरारी शाही, मंत्री के धर्मपत्नी सहीत गया जिला के पूर्व अध्यक्ष अनिल स्वामी,कसया,पथरदेवा विधानसभा चुनाव में मिडिया,सह प्रभारी का काम किए धीरज रौनीयार, अनंत धिश अमन,प्रेम प्रकाश चिंटु, योगेश कुमार ,वंदना कुमारी,चंदन भादनी,रंजन कुमार सिंह, और काशीनाथ एपीआर के मालिक ने भेट की।

Related Articles

Back to top button