कुशल युवा प्रोग्राम के तहत छात्रों को फ्री कंप्यूटर बेसिक शिक्षा उपलब्ध

कुशल युवा प्रोग्राम के तहत छात्रों को फ्री कंप्यूटर बेसिक शिक्षा उपलब्ध

जे टी न्यूज, करगहर(रोहतास): प्रखंड मुख्यालय परिसर करगहर में कुशल युवा प्रोग्राम का संचालन किया जा रहा है। जिसके तहत सभी विद्यार्थियों को फ्री में कंप्यूटर क्लासेस की शिक्षा दी जाएगी। बिहार सरकार का मानना है कि प्रदेश के युवा मेधावी होने के बावजूद भी कंप्यूटर और अंग्रेजी की समझ कम होने के कारण प्रतियोगिता में सफल नहीं हो पाते हैं। इसलिए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए कुशल युवा प्रोग्राम में बेसिक शिक्षा पर ज्यादा जोर दिया जाता है। साथ ही कंप्यूटर परीक्षा में विद्यार्थियों को अच्छा प्रदर्शन करने का सौभाग्य भी प्राप्त होता है। वही कुशल युवा प्रोग्राम के शिक्षक व कोऑर्डिनेटर सिद्धेश्वर पांडेय ने बताएं कि सरकार के सात निश्चय अंतर्गत कुशल युवा प्रोग्राम के तहत विद्यार्थियों को फ्री में कंप्यूटर की बेसिक शिक्षा कम्युनिकेशन स्किल और सॉफ्ट स्किल की जानकारी भली भाती दी जाती है। कुशल युवा प्रोग्राम में विद्यार्थियों को फ्री एडमिशन शुरू हो गया है। पढ़ाई लिखाई के दौरान कुशल युवा प्रोग्राम में विद्यार्थियों को विंडोज इंटरनेट ब्राउज़र एमएस वर्ड गूगल एप्स आदि की जानकारी दी जाती है।जिससे विद्यार्थियों के व्यक्तित्व को तरास कर निखारा जाता है। उन्होंने विद्यार्थियों का उम्र बिहार सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार 15 से 25 साल बताएं है। सरकार के द्वारा एससी एसटी छात्रों के लिए उम्र सीमा 30 साल ओबीसी के लिए 28 साल और दिव्यांगजन के लिए 30 साल बताया गया है।

Related Articles

Back to top button