अमात समाज का एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित

अमात समाज का एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित

अति पिछड़ा समाज को सशक्त बनाने के लिए सरकार कृतसंकल्पित* – *संजय झा,मंत्री

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही* समाज का विकास – डॉ.घनश्याम राय*

जे टी न्यूज, दरभंगा: दरभंगा के बेनीपुर के कन्हौली गांव में अमात जाति का एक दिवसीय जिला सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुखिया राधेश्याम मंडल ने की। सम्मेलन में बिहार सरकार के मंत्री संजय कुमार झा, पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, राष्ट्रीय जनता दल की बिहार इकाई के शिक्षक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्रीकुंमर राय, पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. घनश्याम राय, दरभंगा जनता दल यू के अध्यक्ष गोपाल मंडल, शिक्षक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डाॅ. अवन कुमार राय, डॉ. अखिलेश कुमार विभु, कंटीर राय, डॉ. नागेंद्र कुमार राय आदि ने संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अति पिछड़ा समाज के लिए किये जा रहे विकास कार्यों की चर्चा की। वक्ताओं ने अमात समाज को उचित हिस्सेदारी देने की मांग की।
पूर्णिया विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ.घनश्याम राय ने कहा कि हम तभी आगे बढ़ सकते हैं जब हम अपने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेंगे। शिक्षा के माध्यम से ही हम आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि एकता और संगठन जरूरी है। यदि हम संगठित रहेंगे तभी हमें अपना उचित हिस्सा मिलेगा।


मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि ऐतिहासिक काल में आप लोग राजा के सलाहकार होते थे।इस समय हम सरकार के सलाहकार अर्थात् अमात्य हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी मांगों को नीतीश कुमार तक पहुंचाने का काम करेंगे।उन्होंने कहा कि सम्मेलन में महिलाओं की उपस्थिति चालीस प्रतिशत से अधिक है। यह नीतीश कुमार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं में महिलाओं को दिये गये आरक्षण और सशक्तिकरण का परिणाम है। पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने कहा कि हमें संगठित और जागरूक रहना होगा। सम्मेलन में भाग लेने के लिए दूर-दूर से हजारों लोग आये थे। धन्यवाद ज्ञापन महेंद्र मंडल ने किया।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button