समस्तीपुर मंडल में चलाया गया सघन टिकट जांच अभियान यात्रियों में हड़कंप

समस्तीपुर मंडल में चलाया गया सघन टिकट जांच अभियान यात्रियों में हड़कंप
जे टी न्यूज, समस्तीपुर:


31 अक्टूबर को समस्तीपुर मंडल में चलाया गया सघन टिकट जांच अभियान”
31 अक्टूबर को बिना टिकट यात्रा के 4351 मामलों से 32.71 लाख का रेल राजस्व हुआ प्राप्त।
समस्तीपुर मंडल द्वारा बिना टिकट/उचित प्राधिकार की यात्रा पर रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं ताकि बिना टिकट/उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्रियों को निरूत्साहित किया जा सके । इसी क्रम में दिनांक 31.10.2023 को समस्तीपुर मंडल के विभिन्न रेलखण्डों पर सुबह 6.00 बजे से रात्रि 22.00 बजे तक 16 घंटे तक किला बंदी विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया । इस दौरान अलग-अलग टीम जिसमे लगभग 210 टिकट जाँचकर्मी एवं RPF आरपीएफ जवान शामिल थे, के द्वारा स्टेशन प्लेटफार्म एवं विभिन्न मेल/एक्सप्रेस तथा पैसेंजर ट्रेनों में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया जिसमें बिना टिकट/बिना उचित प्राधिकार के कुल 4351 मामलों से जुर्माने के रूप में 32.71 लाख की राशि प्राप्त हुई। इस अभियान के दौरान मंडल के समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, रक्सौल, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, जयनगर, सीतामढ़ी आदि स्टेशनों पर मुख्य रूप से टिकट जांच किया गया था।


यहाँ उलेखनीय है कि समस्तीपुर मंडल में माह अक्टूबर/2023 में सामान्य टिकट जाँच के अलावे बस रेड, मजिस्ट्रेट जाँच एवं किलाबंदी जाँच के कुल 33 विशेष अभियान चलाये गये जिसके दौरान कुल 56668 व्यक्तियों को बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करते पाया गया जिनसे कुल 3.61 करोड़ रूपये रेल राजस्व के रूप में प्राप्त हुए|

इन जाँच अभियानों के दौरान यात्रियों को उचित प्राधिकार के साथ ही यात्रा करने हेतु जागरूक भी किया गया| मंडल में इस प्रकार के अभियान आगे भी चलाये जाते रहेंगे

Related Articles

Back to top button