नीतीश कुमार और तेजस्वी की सरकार ने रचा इतिहास शिक्षकों को दिया नियुक्ति पत्र

नीतीश कुमार और तेजस्वी की सरकार ने रचा इतिहास शिक्षकों को दिया नियुक्ति पत्र

जे टी न्यूज, पटना: देश के इतिहास में प्रथम बार 2 नवंबर की ऐतिहासिक तारीख़ को बिहार राज्य ने रिकॉर्ड बनाते हुए एक दिन में एक विभाग में एक साथ 𝟏 लाख 𝟐𝟎 हज़ार 𝟑𝟑𝟔 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।

एक साथ 𝟏 लाख 𝟐𝟎 हज़ार से अधिक परिवारों में दीपावली है। प्रथम चरण में 𝟏 लाख 𝟕𝟎 हज़ार से अधिक रिक्तियों पर आवेदन निकाले थे जिसमें 1 लाख 22 हजार अभियर्थी सफल हुए। बाकी 48 हजार पद खाली रह गए उन्हें आगामी चरण में शेष रिक्तियों के साथ समायोजित करते हुए लगभग 1 लाख 18 हजार से अधिक पदों पर की बहाली निकाली जाएगी।

नौकरी के नाम पर वोट दिया, आपको नौकरी मिल गयी और मिलती रहेगी जिन्होंने मंदिर-मस्जिद और धर्म के नाम पर दिया उन्हें बेरोजगारी, महंगाई, बुलडोजर और गरीबी मिली। आपको सरकार कैसी चाहिए ये प्राथमिकता आपको तय करना है।

Related Articles

Back to top button