मणिपुर घटना को लेकर आठ लोगों की एक कमेटी का गठन किया

मणिपुर घटना को लेकर आठ लोगों की एक कमेटी का गठन किया


जे टी न्यूज़, पटना : मणिपुर में जातीय अलगाव और संघर्ष की तैयारी पर एक रिपोर्ट 3 में से देश के उत्तर पूर्वी राज मणिपुर के दो जातीय समुदायों में ताई और कुर्की के बीच हिंसक संघर्ष में अब तक 175 से अधिक लोग मारे गए हैं हजारों घायल हुए हैं और 6000 से अधिक लोग विस्थापित होकर मणिपुर की घाटी और पहाड़ियों के राहत शिविरों में रह रहे हैं हिंसा के शुरुआती दौर में राज्य में इंटरनेट बंद करने मीडिया कवरेज और सरकार के गैर जिम्मेदारी रवैया और समुचित जानकारी नहीं होनी की वजह से राज्य के बाहर के लोगों को मणिपुर में घट रही घटनाओं की कोई विस्तरी जानकारी नहीं थी क्योंकि मणिपुर में हो रही हिंसा का कोई राजनीतिक समाधान नहीं दिख रहा था

इसलिए की मा लिबरेशन ने आठ लोगों की एक कमेटी का गठन किया जिसमें की मा लिबरेशन के नेता अखिल भारतीय प्रगति महिला संगठन के बाप और इंडिया रॉयल्स एसोसिएशन फॉर जस्टिस ए लार्ज के प्रतिनिधियों के अलावा एक स्वतंत्र नारीवादी कार्यकर्ताओं ने एक साथ 10 से 14 अगस्त 2023 तक मणिपुर का दौरा किया इसके उद्देश्य से मणिपुर राज्य में मौजूद सामाजिक और राजनीतिक हालात को समझने तथा सीटों से मिलना और उसके साथ एक जूता एक सद्भावना बनाना

Related Articles

Back to top button