रमेश्वरलता संस्कृत कालेज में चतुर्वषीय शास्त्री एवं आचार्य की आन्तरिक परीक्षा शुरू
रमेश्वरलता संस्कृत कालेज में चतुर्वषीय शास्त्री एवं आचार्य की आन्तरिक परीक्षा शुरू

रविवार को प्रथम तीन पत्रों का ली गई परीक्षा
जे टी न्यूज, दरभंगा(विष्णुदेव सिंह यादव): महारानी अधिरानी रमेश्वरलता संस्कृत कालेज दरभंगा में रविवार को आन्तरिक परीक्षा शुरू हुई। चार वर्षीय शास्त्री क प्रथम सेमेस्टर तथा साहित्य विषय के आचार्य प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर की आन्तरिक परीक्षा में लगभग सौ से अधिक छात्र -छात्राएं सम्मिलित हुई।
महाविद्यालय के परीक्षा प्रभारी डॉ.रामसेवक झा ने बताया कि रविवार को चतुर्वषीय शास्त्री प्रथम सेमेस्टर के प्रथम शास्त्रीय, द्वितीय शास्त्रीय एवं आधुनिक विषयों की कुल 15 अंकों की लिखित परीक्षा महाविद्यालय द्वारा ली गई। शेष तीन अनिवार्य पत्र योग्यता संवर्धन , संगणक दक्षता एवं नैतिक दक्षता विषयों की परीक्षा सोमवार को ली जाएगी। वहीं आचार्य प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों को प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय पत्रों की आन्तरिक परीक्षा हुई। शेष बचे तीन पत्रों की परीक्षा सोमवार को महाविद्यालय द्वारा ली जाएगी। प्रत्येक पत्र एक घंटे का होता है।

डॉ.झा ने बताया कि दोनों कक्षाओं में 15 अंकों का लिखित एवं शेष 15 अंकों में अनुशासन व अनुपस्थित, एसेमेंट तथा संगोष्ठी के अंक दिये जाएंगे। इस आन्तरिक परीक्षा के कुल 30 अंक निर्धारित है। जो महाविद्यालयों द्वारा मूल्यांकित कर विश्वविद्यालय को भेजा जाता है।
चतुर्वषीय शास्त्री कक्षा में आन्तरिक परीक्षा दे रहे छात्र राधारमण झा, मृणाल कुमारी, विनीत कुमार आदि ने बताया कि क्रेडिट आधारित परीक्षा में हमलोग प्रथम बार बैठे हैं, पत्रों का कोड जानने में थोड़ी कठिनाईयां हो रही है जिसे अध्यापकों के सहयोग से उन समस्याओं का निदान कर दिया जाता है।

महाविद्यालय द्वारा आयोजित आन्तरिक परीक्षा में प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ.ममता पाण्डेय, डॉ.निशा, डॉ.मैथिली कुमारी, डॉ.सुनील कुमार,डॉ.मुकेश प्रसाद निराला, डॉ.प्रियंका तिवारी, पंकज मोहन झा,दीपक कुमार,मनोज राम आदि सम्मिलित थे।
वहीं डॉ .झा ने बताया कि शास्त्री एवं आचार्य कक्षाओं में जो छात्र किसी कारण से निर्धारित तिथि तक परीक्षावेदन नहीं भर सकें है वे विशेष दण्ड के साथ 10 जनवरी तक परीक्षावेदन भरा सकते हैं।




