साहिबगंज डी सी का फेक फेसबुक अकाउंट बना लोगों से करता है पैसे की मांग

साहिबगंज डी सी का फेक फेसबुक अकाउंट बना लोगों से करता है पैसे की मांग

डीसी ने सावधान रहने का किया अपील

 

जे टी न्यूज,

साहिबगंज(संजय कुमार धीरज) :· साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव का फेसबुक अकाउंट किसी अन्य ने बना लिया है। इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि “Dc, sahibganj“ नामक एक फेक अकॉउंट जिले में सक्रिय है,

जो लोगों को मैसेज कर लगातार भ्रमित कर रहा है। मैसेज कर यह फेक अकाउंट लोगों से उनका नंबर मांग कर उनसे पैसे की मांग या सेकंड हैंड फर्नीचर आदि बेचने की कोशिश कर रहा है।

उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, साहिबगंज वासियों से आग्रह करती है कि ऐसे फेक अकाउंट से सावधान रहें एवं इस तरह का कोई भी मैसेज प्राप्त होने पर तुरंत 9065 392417 नंबर पर इसकी सूचना दें तथा सावधान रहें।

जिला प्रशासन ऐसे फेक अकाउंट पर कार्रवाई करेगा तथा आम नागरिकों से आग्रह है कि इस तरह के किसी भी प्रकार के अकाउंट से कोई लेन–देन आदि ना करें।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button