शिकागो के मजदूर अमर रहे के नारे से गूंजती रही विभिन्न जगहों पर*

शिकागो के मजदूर अमर रहे के नारे से गूंजती रही विभिन्न जगहों पर*

जेटी न्यू

सहरसा :- एक मई अन्तर राष्ट्रीय मजदुर दिवस के अवसर पर वामपंथी दलों के संयुक्त ट्रेड यूनियन सीटू , एटक , एक्टू , के द्रारा विवाह भवन शंकर चौक से विशाल जुलूस निकाल कर श्रम विरोधी कानून के खिलाफ और आकाश छूती मंहगाई के खिलाफ बिहार सरकार एवं केन्द्र सरकार के खिलाफ गगन चुमती नारे बाजी कर डीबी रोड होते थाना चौक वीर कुंवर सिंह चौक होते कला भवन परिसर में सभा में तब्दील हो गई। सभा के अध्यक्षता एटक के जिला अध्यक्ष प्रभुलाल दास ने किया सभा को संबोधित करते एमडीएम रसोईया यूनियन के राज्य अध्यक्ष एवं सीटू के कोशी प्रभारी कामरेड विनोद कुमार ने कहा केन्द्र की भाजपा सरकार और बिहार की पलटु सरकार श्रम विरोधी कानून लाकर आठ घंटे के बदले बारह घंटे कर अपने चहेते पुंजीपतियों मित्रों को फायदा पहुंचाने में लगीं हैं। विभिन्न ट्रेड यूनियन के द्रारा विभिन्न तरहों का मजदूर के लिए कानून लड़ाई के बल पर बनाया जो भाजपा की सरकार धीरे धीरे खत्म कर रहे हैं। सभी सरकारी सम्पत्ति को धीरे धीरे बेच रही है।

मंहगाई सहित विभिन्न तरहों की समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए संप्रदायिक को रंग देकर दुसरी दिया में ध्यान बांटने की साज़िश कर रहे हैं। उनके साज़िश को बेनकाब करेंगे जिसके खिलाफ किसान मजदूर छात्र, नौजवानों को घोल बंद कर आर पार की संघर्ष करने आवाहन किया। सीपीआई के राष्ट्रीय परिषद् सदस्य ओमप्रकाश नारायण यादव ने कहा हमारे देश में जाती धर्म लिंग के भेस भुसा के नाम पर नफरत किया जाता है। जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बने तब से लागातार पेट्रोल डीजल रसोई गैस, सिलेंडर सरसों तेल सहित अन्य सामानों की किमत आम लोगों की कमर टुट गई।

है आदि वक्ताओं ने सभा को सम्बोधित किया उपस्थित किसान सभा के जिला अध्यक्ष गणेश प्रसाद सुमन सीटू नेता दुखी शर्मा एटक के जिला अध्यक्ष प्रभुलाल दास मोहम्मद नसीर एक्टू के विजेन्द्र यादव कुन्दन कुमार बिहार राज्य निर्माण कामगार यूनियन के जिला अध्यक्ष नसीमुद्दीन विलाश पासवान रमेश शर्मा सीटू के मनोज शर्मा नसीम मिस्त्री मोहम्मद मुर्शीद आलम मक्सुद आलम विघानंद यादव कृष्ण दयाल यादव तोहीद आलम रसोईया यूनियन के नेता व्यास प्रसाद यादव विनोद यादव संजीव यादव निर्मल कुमार कैलाश स्वर्णकार नौजवान सभा के नेता कुलानन्द कुमार संजय सिंह अखिलेश कुमार गरकन सादा डोमी पासवान सहित अन्य मौजूद थें।

Related Articles

Back to top button