भगवानपुर में इंडिया गठबंधन के कार्यालय का हुआ उद्घाटन
भगवानपुर में इंडिया गठबंधन के कार्यालय का हुआ उद्घाटन

जे टी न्यूज, भगवानपुर: राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन, पी. के. चौधरी व राजद के वरिष्ठ नेता विजय साहनी जी के संयुक्त रूप से कार्यालय का उद्घाटन किया , सभा को संबोधन करते हुए, विजय साहनी ने कहा कि प्रत्येक इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता हर व्यक्ति के दरवाजे पर जाकर तेजस्वी यादव के कार्यों का विवरण देकर, और इंडिया गठबंधन के घोषणा पत्र का सुना कर इंडिया गठबंधन के पक्ष में वोट करने का अपील करें,, राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि पूरे बिहार में परिवर्तन का लहर चल रहा है हर जगह से राजद व इंडिया गठबंधन का जीत हो रहा है, राजद नेता पीके चौधरी ने कहा कि काम करने वाले को तरजीह मिलनी चाहिए, कार्यकर्ता के बदौलत ही पार्टी चुनाव जीताता है राजद के प्रदेश सचिव शशि भूषण कुमार उर्फ शशि सिंह यादव ने कहा कि, राजद में बोलने वाले नेता बहुत है लेकिन धरातल पर काम करने वाले बहुत कम, काम से पहचान होता है बोलने से नहीं, जितने भी बड़े नेता हैं, अपने-अपने पंचायत से शिवचंद्र राम को जीतए, एक-एक कार्यकर्ता, सभी अनुसूचित जाति के घर, सभी अत्यंत पिछड़ा वर्ग के घर, सभी पिछड़ा वर्ग के घर, सभी अल्पसंख्यक के घर, सभी गरीबों के घर पर जाकर तेजस्वी यादव के कार्यों का विवरण दे, कथा उन्हें बताएं की संविधान क्यों जरूरी है, आरक्षण क्यों जरूरी है, संविधान और आरक्षण को कौन रक्षा कर रहा है, और संविधान और आरक्षण को कौन मिटाना चाहता है अगर सामाजिक न्याय के सभी लोग यह जान जाएंगे भाजपा के लोग आरक्षण और संविधान विरोधी है, तो पूरे भारत से भाजपा का सफाया तय है सभा में राजद के वरिष्ठ नेता लोहिया जी, सत्यनारायण राय, जिला परिषद संतु सिंह, रजत के जिला सचिव पप्पू कुमार राय, राजद के महासचिव बिंदेश्वर दास, हरिओम राय, अजय ठाकुर, युवा प्रखंड अध्यक्ष चंद्रकेत यादव, भाई सुबोध राय, राजद नेत्री पूनम देवी, निभा देवी, राजमणि देवी, वामपंथी नेत्री सेल देवी, माले नेता पवन सिंह, सुबोध कुमार कुशवाहा, ललन कुमार, तेजनारायण साह शहित इंडिया गठबंधन के नेता गण उपस्थित थे

