सिजेरियन प्रसव के लिये सदर अस्पताल पर लोगों का भरोसा कायम

सिजेरियन प्रसव के लिये सदर अस्पताल पर लोगों का भरोसा कायम


जे टी न्यूज़, अररिया : प्रसव संबंधी मामलों के सफल निष्पादन के लिये सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों पर लोगों का भरोसा तेजी से बढ़ रहा है। प्रसव संबंधी मामलों के निष्पादन में सदर अस्पताल के प्रति लोगों की विश्वसनीयता कायम है। वहीं प्रसव संबंधी वैसे जटिल मामले जिनका निष्पादन सर्जिकल तरीके से ही संभव है। ऐसे जटिल मामलों के निष्पादन के लिये भी सदर अस्पताल लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। सदर अस्पताल में सिजेरियन प्रसव संबंधी इंतजाम लोगों के लिये बेहद सुविधाजनक व सुलभ है। लिहाजा लोग ऐसे मामलों के निष्पादन में किसी प्राइवेट निजी अस्पताल की जगह सदर अस्पताल को ही प्राथमिकता देते हैं। सदर अस्पताल में वर्ष 2023-24 में प्रसव संबंधी कुल 14 हजार 155 मामले निष्पादित किये गये हैं। इसमें सिजेरियन तरीके से कुल 450 प्रसव संबंधी मामलों का निष्पादन संभव हो सका। इसमें सिजेरियन प्रसव के कुल 41 मामले रात आठ बजे के बाद सुबह छह बजे से पहले निष्पादित किये गये। जो अपने आप में काबिले तारीफ है। वर्ष 2024 के अप्रैल माह में सदर अस्पताल में प्रसव संबंधी कुल 1166 निष्पादित मामलों में 50 मामले सी- सेक्शन की मदद से संभव हो सका। गौरतलब है कि जिले में सिजेरियन प्रसव संबंधी इंतजाम सदर अस्पताल अररिया व अनुमंडल अस्पताल फारबिसगंज में उपलब्ध है।

लेकिन सिजेरियन की नौबत आने पर सदर अस्पताल अधिकांश लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद ने बताया कि प्रसव संबंधी जटिल मामलों को लेकर गर्भवती महिलाएं जब सिजेरियन प्रसव लिये अस्पताल पहुंचती हैं। तो उन्हें कई तरह की जरूरी सुविधाएं नि:शुल्क मुहैया कराया जाता है। अस्पताल पहुंचने पर सभी तरीके का जांच नि:शुल्क किया जाता है। प्रशिक्षित व विशेषज्ञ कर्मियों द्वारा गर्भवतियों का काउंसिलिंग किया जाता है। सिजेरियन प्रसव के लिये अस्पताल का ओटी तमाम तरह के आधुनिक सुविधाओं से लैश है। प्रशिक्षित स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति निर्धारित रोस्टर के मुताबिक की गयी है। 42 दिनों तक मरीजों का नियमित फॉलोअप किया जाता है। सभी तरह की जरूरी दवा उन्हें नि:शुल्क मुहैया कराया जाता है।

 

Related Articles

Back to top button