खराब मौसम के कारण नहीं उतर सका राजनाथ सिंह का हेलीकॉप्टर फोन से ही किया सभा को संबोधित
खराब मौसम के कारण नहीं उतर सका राजनाथ सिंह का हेलीकॉप्टर
फोन से ही किया सभा को संबोधित

जे टी न्यूज, साहिबगंज :– भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का हैलीकॉप्टर, खराब मौसम के कारण जिले के उधवा प्रखंड में नहीं उतर सका। राजनाथ सिंह की सभा श्रीधर के 9 नंबर कॉलोनी स्थित फुटबॉल मैदान में होनी थी। इसके बाद उन्होंने देवघर एयरपोर्ट पर पहुंचकर फोन के माध्यम से सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राजमहल लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी ताला मरांडी के पक्ष में वोट डालने की अपील की।
राजनाथ सिंह ने सभा में उपस्थित नहीं हो पाने पर लोगों से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि खराब मौसम के कारण मेरा हैलीकॉप्टर लैंड नहीं कर पाया। आप एनडीए प्रत्याशी ताला मरांडी के पक्ष में वोट करें। मैं आपसे मिलने साहिबगंज जरूर आउंगा।
मौके पर नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष सह सांसद बीडी शर्मा, विधायक अनंत कुमार ओझा, जिलाध्यक्ष उज्ज्वल मंडल ने मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। राजमल विधायक आनंत ओझा सहित बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता सभा के दौरान मौजूद थे।
साहिबगंज से संजय कुमार धीरज


