नेतन्याहू पर शुरू हो युद्ध अपराध का मामला – सीताराम येचुरी

फिलिस्तीन में नरसंहार के खिलाफ जंतर-मंतर पर हुआ प्रदर्शन

नेतन्याहू पर शुरू हो युद्ध अपराध का मामला – सीताराम येचुरी

फिलिस्तीन में नरसंहार के खिलाफ जंतर-मंतर पर हुआ प्रदर्शन

जे टी न्यूज, नई दिल्ली (प्रो अरुण कुमार): इजरायल द्वारा फिलिस्तीन में किये जा रहे नरसंहार के खिलाफ जंतर मंतर पर सैकड़ों लोग इकट्ठा हुए। फिलिस्तीन एकजुटता कमिटी के आह्वान पर ट्रेड यूनियन, छात्र संगठन, बुद्धजीवी, शिक्षक एवं वामपंथी प्रगतिशील संगठनों के साथ बड़ी संख्या में आमलोगों ने भाग लिया।
सभी ने एक स्वर से युद्ध विराम,1967 की पहले की सीमाओं और पूर्वी यरूसलम को राजधानी बनाने के साथ एक स्वतंत्र फिलिस्तीनी राज्य की स्थापना की मांग की। उन्होंने रफाह पर चल रहे इजरायली हमले की निंदा की।यह हमला अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय और विश्व जनमत द्वारा दिये गये निर्देशों की अनदेखी कर किया जा रहा है।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए सीपीआईएम महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि वर्तमान मोदी सरकार फिलिस्तीन के साथ सहयोगी की भूमिका से भटक गई है। फिलिस्तीन के साथ भारत के सहयोगी की भूमिका सालों से चली आ रही भारत की विदेश नीति के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि नेतन्याहू पर युद्ध अपराधों के लिए अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय द्वारा मुकदमा चलाया जाना चाहिए।
सीपीआईएम पोलितब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने कहा कि भारत सरकार इजरायल को हथियारों की सप्लाई कर मानव इतिहास के सबसे बड़े नरसंहार का हिस्सा बन रही है,जिसे तुरंत रोका जाना चाहिए।


प्रख्यात बुद्धजीवी अचिन विनायक ने कहा कि इजरायल के इस अभियान के जरिए पहले ही फिलिस्तीन आबादी की पांच फीसदी लोगों को मार डाला है। दिल्ली के उप महापौर आले मोहम्मद एकबाल (आप) ने भी फिलिस्तीनी एकता के मुद्दे के प्रति अपनी एकजुटता ब्यक्त की।सभा का संचालन सीटू के महासचिव अनुराग सक्सेना ने किया।
विरोध सभा में प्रगतिशील महिला संगठन, जनवादी महिला समिति,एस एफ आई, डीवाईएफआई,एआडीएसओ,केवाईएस, आइसा, सीपीआई (एम एल -न्यू डेमोक्रेसी),सीआइटीयू,दिशा और कलेक्टिव के प्रतिनिधियों ने बात की ।
भारत के लोगों की ओर से इन सभी संगठनों के प्रतिनिधियों ने फिलिस्तीन के साथ अपनी एकजुटता दोहराई।इन सभी ने इजरायल को अमेरिका के समर्थन की निंदा की। अमेरिका लगातार फिलिस्तीन र हमला करने के लिए इजरायल को प्रोत्साहित करता रहा है। उन्होंने भारत सरकार से फिलिस्तीन के साथ अपनी अटूट एकजुटता की तुरंत घोषणा करने और इजरायल के साथ सभी रक्षा, सुरक्षा समझौतों से हटने की मांग की।

Related Articles

Back to top button