तीन अक्टूबर को जिला स्थापना दिवस भव्य समारोह मानाया जाएंगा

तीन अक्टूबर को जिला स्थापना दिवस भव्य समारोह मानाया जाएंगा


जे टी न्यूज़, गया :
03 अक्टूबर को मनाए जाने वाले 160वॉ गया जिला स्थापना दिव03स की तैयारी को लेकर उप विकास आयुक्त गया नवीन कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गई है।जिला स्थापना दिवस के अवसर पर प्रातः 7:00 टावर चौक से शुरू होकर गांधी मैदान मंडप तक वॉक फ़ॉर गया कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमे ज़िले के पदाधिकारीगण, गण्यमान्य महानुभाव, स्कूली बच्चे सहित अन्य शामिल होंगे। उप विकास आयुक्त ने नजारत उप समाहर्ता को निर्देश दिया कि गांधी मंडप के समीप वॉक फ़ॉर गया में भाग लेने वाले व्यक्तियों, पदाधिकारियों के लिए पर्याप्त नींबू पानी एव बिस्किट की व्यवस्था रखें। इसके पहले सुबह 7:30 बजे गांधी मैदान परिसर एव खकु परिसरों में पौधरोपण किया जाएगा। यह दिन एक गया ज़िले के लिये ऐतिहासिक दिन है उसे देश से स्वछता का एक अच्छा मैसेज जिले को देना होगा, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संपूर्ण शहर की समुचित साफ-सफाई सुनिश्चित कराएंगे तथा टावर चौक की रंगाई पुताई सुनिश्चित कराएंगे। स्थापना दिवस के अवसर पर रेड क्रॉस गया में 11:00 बजे पूर्वाहन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिला स्तरीय पदाधिकारी गण सिंबॉलिक रुप से रक्तदान शिविर में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे, जिससे आम लोग प्रेरित होकर रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़ कर भाग लेंगें। जिला स्थापना दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने स्तर से स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने हेतु रूपरेखा तैयार करते हुए प्रेषित करें।जिला स्थापना दिवस के अवसर पर यातायात व्यवस्था तथा विधि व्यवस्था सुचारू रहे इसके लिए अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित कराएं।जिला स्थापना दिवस के अवसर पर गया जिला का नक्शा बनाते हुए उस पर 160 मोमबत्तियां जलाई जाएगी साथ ही रंगोली एवं केक कटिंग किया जाना है।

इसके लिए उन्होंने डीपीएम जीविका तथा नजारथ उप समाहर्ता को आवश्यक कार्य करने हेतु निर्देश दिए हैं। इस तिथि को और खूबसूरत बनाने के लिए सभी सरकारी कार्यालय के साथ-साथ गया जिले के सभी तमाम जिले वासियों से अपील किया है कि इस तिथि को विभिन्न टिमटिमाते रंगों वाली आकर्षक लाइट से अपने घरों,निजी कार्यालयों को सजाने के काम करे।इस बैठक में सिविल सर्जन, नगर आयुक्त, डीपीओ शिक्षा, आईसीडीएस, ज़िला परिवहन पदाधिकारी, ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सह सामान्य शाखा प्रभारी, ज़िला स्थापना उप समाहर्ता, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी सेहत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button