शाहजहाँ शाद ने किया जुलूस में भारी संख्या में भाग लेने की अपील
शाहजहाँ शाद ने किया जुलूस में भारी संख्या में भाग लेने की अपील

जे टी न्यूज, फारबिसगंज :
सीमांचल अधिकार मंच के अध्यक्ष शाहजहाँ शाद की अध्यक्षता में पुरवारी झिरवा स्थित मदरसतुल बनात में एक महत्त्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें आगामी जुलूस को लेकर रणनीतियाँ बनाई गईं।बैठक की शुरुआत हुजूर पाक स० की शान में दरूद शरीफ कर की गई। एवं लोगों से आग्रह किया गया कि जुलुस में सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके से आएंगे। शाहजहाँ शाद ने लोगों से अपील की कि वे इस जुलूस में भारी संख्या में शामिल हों और अपनी एकता और शांति का परिचय दें।
बैठक में यह भी बताया गया कि जुलूस कर्बला मैदान से शुरू होकर जुम्मन चौक, सुभाष चौक, और पोस्ट ऑफिस चौक से होते हुए द्विजदेनी फील्ड तक जाएगा, जहां एक सभा आयोजित की जाएगी। इस सभा में गुस्ताख ए रसूल को फांसी की सजा देने की मांग की जाएगी।
मंच के अध्यक्ष शाहजहाँ शाद ने कहा, “जहाँ भी मीटिंग हो रही है, वहाँ भारी संख्या में लोग जुट रहे हैं। अब हमें जुलूस में एकजुट होकर अपनी आवाज़ उठानी है।”
बैठक में मंच के सचिव एकराम अंसारी, ज्वाइंट सेक्रेटरी गुड्डू अली, नसीम कमाल उद्दीन, मुखिया आफताब, मुखिया रिज़वान आलम, मुखिया रहमान, मास्टर रइस, कारी शफीक, जाहिद चेयरमेन, मौलाना नज़ाम, अब्दुल कय्यूम, शमीम, मोहम्मद बबलू, मोहम्मद फैजान, मास्टर रुस्तम, शौकत अली, पप्पू असहाब, शब्बीर, और अकबर अली सहित कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ता और नेता उपस्थित थे, जिन्होंने जुलूस की सफलता और शांति बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई।
