अब्दुल बारी सिद्दीकी को मिली नई जिम्मेवारी 2025 की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता – प्रेमचंद्र उर्फ भोलू यादव अभिनंदन समारोह आयोजित कर अब्दुल बारी सिद्दीकी को किया सम्मानित

अब्दुल बारी सिद्दीकी को मिली नई जिम्मेवारी 2025 की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता – प्रेमचंद्र उर्फ भोलू यादव

अभिनंदन समारोह आयोजित कर अब्दुल बारी सिद्दीकी को किया सम्मानित

विष्णुदेव सिंह यादव। जेटी न्यूज। दरभंगा

राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी को बिहार विधान परिषद में मुख्य सचेतक बनाए जाने पर राजद नेता सह पार्षद प्रतिनिधि प्रेमचंद्र उर्फ भोलू यादव ने मिथिला विश्वविद्यालय के जुबली हॉल स्थित विशाल अभिनंदन समारोह आयोजित कर गर्मजोशी से स्वागत किया। पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी एवं अली अशरफ फातमी सहित बड़ी संख्या में पहुंचे समाजवादी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजद नेता सह पार्षद प्रतिनिधि प्रेमचंद्र उर्फ भोलू यादव ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पथ प्रदर्शक बनकर सदैव सामाजिक न्याय धर्मनिरपेक्षता के पक्षधर रहें अब्दुल बारी सिद्दीकी को मुख्य सचेतक बनाने का निर्णय सराहनीय हैं। राजद नेता भोलू यादव ने कहा कि मुख्य सचेतक अब्दुल बारी सिद्दीकी को यह जिम्मेवारी सौंपे जाने से राजद एवं समाजवादी धरा के पुराने मजबूत कार्यकर्ताओं को बल मिला हैं। वहीं अब्दुल बारी सिद्दीकी से मिले इस हौंसला के बल ही हम सभी राजद के सिपाही मजबूती से टोलो कस्बों में सामाजिक न्याय धर्मनिरपेक्षता एवं राजद सुप्रीमो के विचारों को जन जन तक पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका अदा करेंगे। उन्होंने कहा कि 2025 की तैयारी जोरो पर जारी रहेगी।

इसके साथ ही हर एक कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में पार्टी के नीति सिद्धान्तों के अनुरूप अपने कर्तव्यों के निर्वाहन में ईमानदार पूर्वक जुट जायेंगे। इस अवसर पर राजद नेता भोलू यादव ने पूर्व मंत्री सह ग्रामीण विधायक ललित यादव एवं पूर्व सांसद अली अशरफ फातमी को भी कार्यक्रम में उपस्थिति हेतु आभार प्रकट किया। वहीं इस सफल आयोजन के लिए राजद नेता भोलू यादव को मुख्य सचेतक अब्दुल बारी सिद्दीकी ने सधन्यवाद दिया।

Related Articles

Back to top button