सी पी आई (एम) का 24 वा बिहार राज्य सम्मेलन प्रारंभ
सी पी आई (एम) का 24 वा बिहार राज्य सम्मेलन प्रारंभ

जे टी न्यूज़, दरभंगा : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का 24 वा बिहार राज्य सम्मेलन दरभंगा के पोलो मैदान में खुला अधिवेशन से प्रारंभ हुआ। अध्यक्षता श्याम भारती ने की। खुला अधिवेशन को संबोधित करने वालों में पार्टी के पोलिट ब्यूरो सदस्य का. अशोक ढवले, पोलिट ब्यूरो सदस्य का. ए विजय राघवन,पार्टी के राजस्थान के सांसद का. आमरा राम, केन्द्रीय कमिटी सदस्य का. ए आर सिंधु,का. अवधेश कुमार ,बिहार के राज्य सचिव तथा केंद्रीय कमिटी सदस्य का. ललन चौधरी,बिहार राज्य सचिव मण्डल सदस्य तथा विधायक दल के नेता अजय कुमार,राजेंद्र सिंह, अरुण कुमार मिश्र,सर्वोदय शर्मा,विनोद कुमार, प्रभुराज नारायण राव,रामपरी,अहमद अली,संजय कुमार, भोला दिवाकर सहित दरभंगा जिला सचिव अविनाश ठाकुर आदि मंच पर मौजूद थे


