छात्रावास की दुर्व्यवस्था का नहीं हुआ निदान तो आंदोलन को मजबूर होंगे हजारों छात्र – दीपक स्टार

छात्रावास की दुर्व्यवस्था का नहीं हुआ निदान तो आंदोलन को मजबूर होंगे हजारों छात्र – दीपक स्टार

– बिजली काटे जाने से आक्रोशित छात्रों ने धरना प्रदर्शन कर जताया विरोध

दरभंगा संवाददाता।
मिथिला विश्विद्यालय परिसर स्थित अवस्थित गंडक छात्रावास में बीते 3 दिनों से विद्युत सेवा ठप किये जाने को लेकर आक्रोशित छात्रों ने विश्विद्यालय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन व नारेवाजी कर धरना पर बैठ गए। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहें छात्र इकाई के जाप जिलाध्यक्ष दीपक स्टार ने कहा कि हर छात्र एक वर्ष के निर्धारित शुल्क अदा कर गंडक छात्रावास में रहकर पठन पाठन करते है। बावजूद भी विश्विद्यालय प्रशासन द्वारा बीते 3 दिनों से बिजली काट कर गरीब गुरबो छात्रों के साथ अमानवीय व्यवहार करने से बाज नहीं आ रही है। बिजली नहीं रहने से छात्रावास में काफी अंधेरा पसरा रहता है। दिनचर्या रूपी छात्रों का पठन पाठन भी ठप पड़ा है। बीते दिनों भी संभवित समस्याओं के मद्देनजर विवि प्रशासन को सूचित किया गया। परंतु छात्रों में इस मूलभूत समस्याओं के प्रति विश्विद्यालय पूरी तरह से निष्क्रिय है। यही कारण है कि आक्रोशित छात्र आंदोलन पर उतारू होने को मजबूर हो गए। जाप अध्यक्ष श्री स्टार ने बताया कि समस्या से संबंधित शिकायत प्रति कुलपति को सौंपा गया है। वहीं छात्रावास में नियमों के शत प्रतिशत अनुपालन के साथ रह रहे छात्रों के प्रति विश्विद्यालय प्रशासन का यह हठधर्मित रवैया अगर स्थिल नहीं हुआ तो लोकतांत्रिक तरीके से धरना-प्रदर्शन करने को वे वचनबद्ध है। इसी दौरान मौजूद वरिष्ठ छात्र नेता सागर सिंह , छात्र नेता सामाजिक विज्ञान संकाय से निवर्तमान परिषद सदस्य छात्र जाप के प्रवक्ता दीपक झा, विज्ञान संकाय से निवर्तमान परिषद सदस्य गंधर्व झा ने भी छात्रों के साथ उत्तपन्न ऊक्त समस्या को लेकर खेद प्रकट किया है। वहीं धरना स्थल पर छात्र नायक राघवेंद्र झा, स्नातकोत्तर के छात्र भालचंद्र झा, मुरारी मोहन ,नीतीश कुमार , चंदन कुमार , मनीष कुमार एवं हर्ष वर्धन सहित दर्जनों छात्र उपस्थित हो कर अपने अपने विचार व्यक्त किये।

Related Articles

Back to top button