अररिया और किशनगंज पुलिस के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला बच्चों की सुरक्षा, मानव तस्करी और बाल विवाह पर गहन चर्चा
अररिया और किशनगंज पुलिस के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला
बच्चों की सुरक्षा, मानव तस्करी और बाल विवाह पर गहन चर्चा

जे टी न्यूज, अररिया :
अपर पुलिस महानिदेशक, कमजोर वर्ग एवं अपराध अनुसंधान विभाग, बिहार के निर्देश पर, 24 दिसंबर 2024 को अररिया जिले के परमान सभागार में एक दिवसीय ज्ञानवर्धक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में अररिया और किशनगंज जिलों की पुलिस टीमों को मानव तस्करी, गुमशुदा बच्चे, बच्चों से यौन अपराधों से संरक्षण अधिनियम और बाल विवाह जैसे संवेदनशील मुद्दों पर प्रशिक्षण दिया गया। इस आयोजन में एसोसिएशन फॉर वालंटरी एक्शन (स्वैच्छिक कार्रवाई के लिए संघ) और बचपन बचाओ आन्दोलन ने सहयोग किया और बिहार पुलिस के साथ मिलकर इसे संचालित किया।
कार्यशाला का उद्घाटन फखरे आलम, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), अररिया और सुरेश प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक, किशनगंज ने किया। कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार, अध्यक्ष, जागरण कल्याण भारती ने किया, जिन्होंने सभी सत्रों को व्यवस्थित रूप से चलाने में योगदान दिया और वे सम्मानित भी हुए।
कार्यशाला में विशेष रूप से दिल्ली से आए प्रशिक्षक के रूप में सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता बबन प्रकाश, बचपन बचाओ आन्दोलन के जिला समन्वयक मो. सहजाद आलम, और विभिन्न अन्य स्थानीय विशेषज्ञों ने प्रशिक्षण दिया। इस दौरान प्रशिक्षण में बच्चों की सुरक्षा, उनके अधिकार और उन्हें दुराचार से बचाने के लिए प्रभावी कानूनों की जानकारी दी गई।

*प्रशिक्षण विषय*
प्रशिक्षण में विशेष रूप से मानव तस्करी और गुमशुदा बच्चों से संबंधित मामलों पर ध्यान केंद्रित किया गया। पोक्सो अधिनियम और बाल विवाह जैसे सामाजिक मुद्दों के प्रति अधिकारियों को जागरूक किया गया। इसके अलावा, बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए पुलिस को बेहतर तरीके से काम करने के उपाय भी सुझाए गए।
*सहभागिता*
इस कार्यशाला में अररिया और किशनगंज जिलों के थाना अध्यक्ष, बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी, और (मानव तस्करी निरोधक इकाई) के अधिकारियों ने भाग लिया। उनका उद्देश्य था इन विषयों पर बेहतर जानकारी प्राप्त करना और उन्हें प्रभावी तरीके से लागू करना ताकि इन जिलों में बच्चों के खिलाफ अपराधों को रोका जा सके।
